Bhopal News: शादी से मुकरा तो महिला पहुंची थाने 

Share

Bhopal News: रिश्ता देने का झांसा देकर करता रहा कई महीनों तक शारीरिक शोषण, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। विवाहिता के साथ बलात्कार की वारदात हुई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के पास पहले कभी मोबाइल पर रांग नंबर आया था। यह आरोपी का फोन था। जिसके बाद उससे दोस्ती हो गई। जिसके बाद उसको बुलाकर होटल में लेकर आरोपी ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

एक बच्चे की मां है पीड़िता

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 25 साल है। उसने थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। पीड़िता ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहती है। वह साफ सफाई का काम करती है। पीड़िता का एक बच्चा भी है। उसको आरोपी धीरज विश्वकर्मा (Dheeraj Vishwakarma) का एक बार रांग नंबर आया था। जिसके बाद पीड़िता की आरोपी से बातचीत होने गी। फिर उन दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई। आरोपी उसे अक्सर गुलमोहर होटल (Gulmohar Hotel)  में बुलाता था। यहां उसके साथ वह यह बोलकर शारीरिक संबंध बनाता था कि वह उससे शादी करेगा। अब आरोपी अपनी उन बातों से मुकर रहा हे। जिस कारण पीड़िता ने पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की जांच एसआई सुशीला धुर्वे (SI Sushila Dhurve) कर रही हैं। पुलिस ने 291/24 धारा 376(2)एन (कई बार ज्यादती का मुकदमा) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकार को राजस्व की चिंता से बढ़ते पारिवारिक कलह के मामले 
Don`t copy text!