Bhopal News: ब​र्थडे वाले दिन युवती को कर दिया बर्बाद

Share

Bhopal News: मिस्ड कॉल के जरिए शुरु हुई थी बातचीत, जबलपुर से भोपाल आई केस डायरी, होटल का नाम पूछा तो पुलिस को न जाने क्यों पसीना आ गया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। मिस्ड कॉल के बाद हुई बातचीत देखते ही देखते दोस्ती में बदल गई। दोस्ती इतनी गहरी हुई कि युवती ने जबलपुर से उसे बुला लिया। मौका बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम का ​था। लेकिन, आरोपी ने उस दिन उसकी अस्मत लूट ली। यह वारदात भोपाल (Bhopal news) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई थी। इसके बाद शादी करने और नहीं करने को लेकर युवक—युवती के बीच मनमुटाव चलता रहा। पुलिस के पास यह केस डायरी जबलपुर से मिली है।

होटल वाले की साख की चिंता

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 28 साल है। वह जबलपुर (Jabalpur) गई थी। वहां उसका आरोपी शुभम पुष्कर (Shubham Pushkar) के साथ जमकर विवाद हो गया। यह विवाद पुलिस थाने पहुंचा। जिसके बाद वहां जीरो पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पीड़िता गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना क्षेत्र में रहती है। वह दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। पुलिस ने बताया है कि पीड़िता के पास इसी साल आरोपी शुभम पुष्कर ने गलत नंबर लग गया था। उस वक्त बातचीत हुई फिर चर्चा खत्म हो गई। लेकिन, उसके बाद उसने फिर फोन लगाकर वह बात करने लगा। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। जिसके बाद 10 मार्च को पीड़िता के जन्मदिन मनाने के बहाने पिपलानी स्थित एक होटल में बुलाया गया। इस होटल का नाम पुलिस ने नहीं बताया है। जबकि गुमाश्ता नियमों के तहत तीन से अधिक बार एक ही होटल में ज्यादती के मुकदमे दर्ज होने पर उसके खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई करने का प्रावधान है। यहां होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। इसके बाद आरोपी उससे किनारा करने लगा। जिस कारण वह उसके पास जबलपुर में पहुंच गई। मामले की जांच एएसआई मान सिंह (ASI Maan Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी खिलाफ 818/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: रिश्ता तोड़ने पर नाराज कश्मीरी युवक ने दी बदनाम करने की धमकी
Don`t copy text!