Bhopal Rape News: फायनेंस कंपनी के कर्मचारी ने किया बलात्कार, सोशल डेटिंग एप से हुई थी नाबालिग से पहचान
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Rape News) में चौदह साल की एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी एक फायनेंस कंपनी में नौकरी करता है। दोनों की पहचान सोशल मीडिया के एक डेटिंग एप से हुई थी। आरोपी ने नाबालिग से बंधक बनाकर ज्यादती की थी। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
ऑटो में बैठाकर ले गया था घर
शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवराज कुमार उम्र 23 साल है। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलतः बिहार (Bihar) का रहने वाला है। शाहपुरा थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल (TI Chandrakant Patel) ने बताया कि वह निजी फायनेंस कंपनी में नौकरी करता है। वह ए-सेक्टर में पिछले पांच साल से किराए में रह रहा है। आरोपी से नाबालिग पीड़िता जिसकी उम्र 14 साल है पहचान हुई थी। वह कक्षा नौंवी की छात्रा भी है। पुलिस ने इस मामले में धारा 363/342/3762एच/506/3/4/67बी (झांसा देना, बंधक बनाना, नाबालिग से बलात्कार, धमकाना, पाॅक्सो एक्ट और आईटी एक्ट) लगाई गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थाने में नहीं थी महिला अधिकारी
शाहपुरा थाने में महिला एसआई नहीं थी। इसलिए केस की एफआईआर चूना भट्टी थाने की एसआई मोनिका गौर (SI Monika Gour) को लिखने के लिए बुलाना पड़ा। वहीं जांच महिला थाना प्रभारी अजीता नायर (TI Ajita Nair) को सौंपी गई है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के आदेश पर यह किया जाता है। शाहपुरा थाने में महिला अधिकारी नहीं होने के कारण अजीता नायर को केस डायरी सौंपी गई है। अजीता नाायर पिछले बाल संप्रेक्षण गृह में हुई एक बालिका की मौत के बाद भी सुर्खियों में आई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।