Gyan Ganga School Rape Case: एसीपी की अगुवाई में एसआईटी बनाई 

Share

Gyan Ganga School Rape Case: पीड़िता की मां ने अरेरा हिल्स थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर केस दबाने के लिए एप्रोच करने का लगाया आरोप, थाने के भीतर महिला का केक काटने के चक्कर में करा चुके हैं पहले भी किरकिरी, लोकायुक्त पुलिस ने भी रिश्वत लेते दबोचा था

Gyan Ganga School Rape Case
स्कूल प्रबंधन की ओर से मीडिया को ब्यान देती हुई प्रियंका मोदी।

भोपाल। ज्ञान गंगा आर्किड स्कूल कैंपस में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में स्पेशल जांच टीम गठित कर दी गई है। यह फैसला डीसीपी जोन—2 श्रद्धा तिवारी ने लिया है। घटना को लेकर मंगलवार दोपहर से भोपाल शहर के मिसरोद थाने में गहमागहमी चल रही थी। लेकिन, मीडिया में यह बात रात को लीक हुई। पुलिस ने देर रात इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, मीडिया में यह खबर आने के बाद कई चौका देने वाले तथ्य भी सामने आ रहे हैं। पीड़िता की मां ने ज्ञान गंगा आर्किड स्कूल (Gyan Ganga School Rape Case) के संचालक पर भी वारदात में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर भी सरकार के खिलाफ पोस्ट किया है।

अगर यह सच है तो जांच में कई उलझते नजर आ रहे हैं

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में पीड़िता ने मीडिया को बयान दिया है कि उसके पास एसआई प्रकाश राजपूत (SI Prakash Rajput) ने  एप्रोच किया था। वह ज्ञान गंगा स्कूल की तरफ से मामले को दबाने के लिए कह रहे थे। एसआई इससे पहले बैरागढ़ थाने में महिला के साथ केक कटवाने के चक्कर में विवाद में आए थे। इसके अलावा मिसरोद थाने में ही तैनात रहने के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए भी पकड़ा था। जिसमें वे बहाल भी हो गए थे। इसके अलावा अरेरा हिल्स थाने से भी एक बिल्डर को फोन करने को लेकर वह चर्चा में आ चुके थे। वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि इस प्रकरण में स्कूल के संचालक प्रियंका मोदी (Priyanka Modi) की भी भूमिका है। हालांकि डीसीपी जोन—2 श्रद्धा तिवारी (DCP Shraddha Tiwari) ने कहा कि हम सभी बिंदुओं को जांच में शामिल करके वस्तुस्थिति पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल तीन अनजान लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच एसीपी मिसरोद संभाग रजनीश कौल (ACP Rajnish Kaul) की निगरानी में की जा रही है। जिसमें मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया,(TI Manish Raj Singh Bhadauriya)  एसआई श्वेता शर्मा और रासबिहारी शर्मा तथ्यों का पता लगा रहे हैं। इधर, जांच टीम बुधवार को ज्ञान गंगा स्कूल (Gyan Ganga Orchid School) पहुंची। उसने हॉस्टल के उस कमरे में भी जाकर पड़ताल की जहां मासूम बच्ची रहती थी। पुलिस ने वार्डन से भी पूछताछ की है। पुलिस की टीम बच्ची से भी बातचीत कर रही है। पीड़िता के मजिस्ट्रीयल बयान भी दर्ज कराए गए हैं। इसके अलावा मेडिकल परीक्षण भी किया जा रहा है।

कांग्रेस से लेकर कई संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला

Gyan Ganga School Rape Case
ज्ञान गंगा आर्किड स्कूल

पीड़िता की मां इंदौर (Indore) में रहती है। उसके पति बिजनेसमेन है। पुलिस ने वार्डन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है। बच्चों को बोर्डिंग स्कूल (Gyan Ganga School Rape Case) में रखकर शिक्षा दी जाती थी। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी के प्रायवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी। उससे पहले भोजन दिया गया था। जिसके बाद वह बेसुध हो गई थी। वह जब होश में आई तो मोदी सर बोलकर उसकी जानकारी दी गई। उन्होंने उसकी आंख बंद कर दी थी। यह बात पीड़िता ने वीडियो कॉल पर बताई तो वार्डन ने फोन काट दिया। इसके बाद मां स्कूल आई और जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले गए। यहां उसके साथ ज्यादती की बात सामने आई है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट करके कहा कि यह एमपी में क्या चल रहा है जिसमें जांच दबाई जा रही है। वहीं करणी सेना (Karni Sena) ने भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लिव—इन में रहे ब्यॉय फ्रेंड ने किया बलात्कार

स्कूल संचालक को लेकर खंगालते रहे लोग

ज्ञान गंगा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल मिसरोद थाना क्षेत्र में हैं। यहां रसूखदार व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हैं। शहर में हर कोई इस बात को लेकर हैरान है कि इस मामले में पुलिस ने तीन अनजान लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस बात को लेकर भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके अलावा बाल संरक्षण आयोग ने भी सक्रिय होकर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इधर, इस पूरे मामले को मीडिया से पुलिस विभाग के अधिकारियों ने दबाया था। यह स्कूल दो सगे भाई मिनीराज मोदी (Miniraj Modi) और विनयराज मोदी (Vinayraj Modi) मिलकर चलाते हैं। स्कूल की तरफ से प्रियंका मोदी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह संगीन आरोप लगाकर उनके स्कूल की साख को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Gyan Ganga School Rape Case
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या
Don`t copy text!