Bhopal News: पीड़िता जहां रहती है उस थाने में अधिकारियों से किया संपर्क तो उसे आरोपी जहां रहता है उस थाने का रास्ता बताकर पहुंचाया, ब्यूटीशियन पीड़िता से पैसे भी ऐंठ चुका था आरोपी
भोपाल। चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर एक महिला को बेसुध किया गया। फिर उसकी आपत्तिजनक अवस्था की वीडियो बनाई गई। उसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ज्यादती करता रहा। यह सनसनीखेज घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में अंजाम दी गई। पीड़िता पहले मिसरोद थाने गई थी। वहां से उसे घटनास्थल अशोका गार्डन का बताकर उसे भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
यह बोलकर आरोपी ने पीड़िता को धमकाया
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता की उम्र लगभग 40 साल है। वह मिसरोद (Misrod) इलाके में रहती है और ब्यूटीशियन का काम करती है। उसकी दुकान में आरोपी विजय पाल (Vijay Pal) मार्केटिंग प्रोडक्ट लेकर आता था। इस कारण उससे पीड़िता की पहचान हुई थी। यह मुलाकात तब ज्यादा बढ़ी जब पीड़िता ने अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके में कोई प्लॉट होने पर दिखाने की बात बोली। इसके बाद उसका घर में भी आना—जाना शुरू हो गया। आरोपी दो साल पहले उसके घर एक लड़की के साथ आया। दोनों के लिए वह चाय बनाने जा रही थी। तभी आरोपी के साथ आई लड़की ने उसको बैठकर बातचीत करने बोला और वह चाय बनाने चली गई। वह चाय पीने के बाद पीड़िता बेसुध हो गई। होश आने पर घर में रखे पर्स को देखा तो उसमें रखे 80 हजार रूपए भी नहीं थे। शक विजय पाल पर गया तो उसे फोन लगाया। तब आरोपी ने बोला कि वह ज्यादा बोलेगी तो उसकी आपत्तिजनक अवस्था की वीडियो उसने बनाई है वह उसको वायरल कर देगा।
गिरफ्तारी के बाद सामने आएगा कहानी का पूरा सच
इसके बाद आरोपी एक दिन पीड़िता के घर पहुंचा। वह उसको प्लॉट दिखाने के बहाने अपने पंत नगर स्थित मकान पर ले आया। यहां उसके साथ वीडियो वायरल (Bhopal News) करने की धमकी देकर ज्यादती की। ऐसा वह लगातार दो साल से कर रहा था। अब आरोपी वहां का मकान खाली करके भी जा चुका है। यह पूरा मामला अब थाने में इसलिए पहुंचा कि आरोपी ने उसका वीडियो परिजनों को भेज दिया। हालांकि परिजनों के इस संबंध में बयान नहीं हो सके हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी विजय पाल के खिलाफ 244/23 धारा 376—2—एन/506 (कई बार ज्यादती और धमकाने का मामला) दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद वीडियो के संबंध में पुष्टि होने के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। फिलहाल पीड़िता के मजिस्ट्रीयल बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।