Bhopal Rape Case : शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार

Share

आरोपी एक साल से कर रहा था दैहिक शोषण

Bhopal Rape Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शादी का झांसा देकर बलात्कार (Bhopal Rape Case) का मामला सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। आरोपी करीब एक साल से उसका दैहिक शोषण कर रहा था। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी शादी की बात से मुकर गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 25 साल की युवती मूलत: सिंगरौली के एक गांव की रहने वाली है। एक साल पूर्व उसकी पहचान मनीष दुबे (Manish Dubey) से हुई थी। मनीष दुबे ने बताया था कि वह स्टैट बैंक की बैढ़न शाखा सिंगरौली में अधिकारी है। कुछ दिन बाद युवती भोपाल (Bhopal Hindi News) पढ़ने आ गई और सुभाष कॉलोनी में रहने लगी। इस बीच आरोपी का कॉल आया और कहने लगा कि मैं तुमसे प्रेम करता हूं और तुम्हारे बिना जी नहीं सकूंगा। पीड़िता का कहना है कि अगस्त महीने में मनीष दुबे भोपाल आ गया और किराए के कमरे में रहने लगा। उसे अगस्त महीने में उसे अपने रूम पर बुलाया था और शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। अब शादी से इंकार कर रहा है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: जॉब दिलाने की आड़ में सायबर फ्रॉड
Don`t copy text!