पति—पत्नी के खिलाफ ब्लैकमेल करके ज्यादती करने का मामला दर्ज
भोपाल। पति—पत्नी के रिश्ते काफी संवेदनशील होते है। दोनों एक—दूसरे के लिए समर्पित होते हैं। लेकिन, एक पत्नी ने पति की उस करतूत (Bhopal Rape Case) के लिए सहमति जता दी जो हर स़्त्री ऐसा नहीं होने देना चाहती। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। घटना (Bhopal Veterinary Clerk Accused ) आठ महीने पुरानी है। इसमें आरोपी पति और पत्नी दोनों बनाए गए हैं। पति ने दो लाख रुपए के कर्ज के बदले में एक महिला की इज्जत (Bhopal Blackmail And Rape Case) का सौदा किया। इस सौदेबाजी में पत्नी ने भी साथ दिया।
इस कारण लिया था कर्ज
कोलार थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता जहांगीराबाद इलाके में रहती है। घटना सर्वधर्म डी—सेक्टर इलाके की है। आरोपी सत्यनारायण पटैरिया और उसकी पत्नी प्रियंका पटैरिया है। सत्यनारायण पटैरिया रायसेन वैटनरी अस्पताल में क्लर्क (Clerk Ka Karnama) है। पीड़िता और आरोपी परिवार एक—दूसरे को लंबे अरसे से पहचानता है। पीड़िता ने बताया कि उसकी 11 साल की बेटी विकलांग थी। उसके इलाज के लिए 2017 में दो लाख रुपए का कर्ज लिया था। यह कर्ज आरोपी सत्यनारायण पटैरिया ने दूसरे से लेकर उसको दिया था।
दो के बदले हो गए 10 लाख
बेटी के इलाज के लिए मजबूर माता—पिता ने अलग—अलग खातों के 8—10 चैक खाली ले लिए। जिसमें हस्ताक्षर भी कराए गए थे। एक लाख रुपए नकद तो बाकी रकम सेल्फ चैक से दिए गए। इलाज के बाद बेटी की अक्टूबर, 2018 में मौत हो गई। मौत के बाद परिवार ने लोन लेकर कर्ज चुका दिया। लेकिन, यह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। परिवार का दावा है कि वह करीब 10 लाख रुपए आरोपियों को दे चुका है।
बंद कमरे में ऐसा हुआ
आरोपी सत्यनारायण पटैरिया और उसकी पत्नी प्रियंका पटैरिया (Priyanka Pateriya) ने उसको अक्टूबर, 2018 को घर बुलाया। प्रियंका ने उससे कुछ देर बातचीत की। फिर वह पति सत्यनारायण पटैरिया के साथ कमरे में बंद करके चली गई। यहां सत्यनारायण पटैरिया ने उसके साथ बलात्कार (Satyanarayan Pateriya Ne Balatkar Kiya) किया। पति—पत्नी ने धमकाया कि वह कुछ कहेगी तो उसके चैक पर मनमर्जी से राशि भरकर उसको बाउंस करा देंगे। यहां से शुरु हुआ सिलसिला चला आ रहा था। आरोपी सत्यनारायण पटैरिया जब मौका मिलता तब मजबूरी का फायदा उठाकर उससे बलात्कार (Pashu Asptal Ke Babu Ne Balatkar Kiya) करता।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।