Bhopal News: छात्रा के साथ बलात्कार

Share

Bhopal News: शादी में हुई थी पहचान, आरोपी के साथ में थी तस्वीर जिसको वायरल करने की देता था धमकी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। छात्रा के साथ बलात्कार की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। छात्रा की बिहार में शादी समारोह के दौरान आरोपी से पहचान हुई थी। उसके बाद भोपाल के होटल में उसने ज्यादती की। वह कई बार ऐसा कर चुका था। आरोपी से तंग आकर पीड़िता ने परिजनों को घटना बताई और मामला थाने में दर्ज कराया।

इस तरह से खींची थी आरोपी ने तस्वीर

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार घटना 10 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2024 के बीच हुई है। शिकायत 22 वर्षीय युवती ने थाने में दर्ज कराई है। वह खजूरी कला में रहती है। वह बीएससी की छात्रा है। पीडिता 2020 में बिहार (Bihar) में मामा की शादी में गई थी। वहां उसकी आरोपी दीपक तिवारी (Deepak Tiwari) से पहचान हुई थी। जिसके बाद उसके साथ बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी भोपाल में आया और लेमन टी होटल (Lemon Tea Hotel) में ठहरा था। यहां बुलाकर युवती के साथ उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। पहले पीड़िता उसके साथ शादी भी करना चाहती थी। लेकिन, उसकी हरकतों को देखकर उससे किनारा कर लिया। जिस कारण वह उसे फोन और मैसेज करके परेशान करने लगा। वह कहने लगा कि उसके पास जो तस्वीरें हैं वह उसको वायरल कर देगा। हालांकि तस्वीरें पुलिस ने देखी तो वह उसमें उसके साथ खड़ी है। फिलहाल इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कुछ नया मोड़ भी आ सकता है। मामले की जांच एसआई विजय सिंह (SI Vijay Singh) कर रहे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 291/24 धारा 376/376—2—एन/384/506 (बलात्कार, कई बार ज्यादती, ब्लैकमेलिंग और धमकाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation: महिला ने जो बताया या फिर पुलिस की एफआईआर
Don`t copy text!