Ramgarh Mata Mandir : दिग्विजय सिंह का निशाना, गृह मंत्री के गृह जिले में चोरी
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया (Datia) जिले में चोरों ने प्रसिद्ध रामगढ़ माता मंदिर (Ramgarh Mata Mandir) को निशाना बनाया। जिले के भांडेर में स्थित भद्रकाली माता (Bhadrakali Mandir) के मंदिर पर चोरों ने धावा बोला। चोर माता का हार, मुकुट और अन्य जेवरात ले उड़े। दतिया, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का गृह जिला है। लिहाजा इस चोरी पर कांग्रेस ने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ट्वीट करते हुए सवाल उठाए है।
दिग्विजय सिंह का ट्वीट
‘मप्र के गृह मंत्री जी के गृह ज़िले में भांडेर की प्रसिद्ध रामगढ़ माता मंदिर में चोरी हई है। माई का सोने का हार, मुकुट और छत्र चोरी हो गया। देखते हैं मंत्री जी माई के चोरी हुए हार मुकुट और छत्र की रिकवरी कर पाते हैं या नहीं।‘
बताया जा रहा है कि चोरों ने लाखों के जेवर चुराए है। माता के कुंडल भी चोरों ने निकला लिए। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है। मंदिर के परिक्रमा मार्ग में एक जंगला बना हुआ है। जिसकी जाली को काटकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। भांडेर थाना टीआई रोशनलाल ने मीडिया को बताया कि जंगला तोड़कर चोर मंदिर में दाखिल हुए थे। करीब 90 हजार रुपए के जेवर चोरी हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः विहिप नेता की हत्या का वीडियो, देखें कितनी बेरहमी से की गई हत्या