EOW Raid: राजश्री फैक्ट्री में बन रहा था घटिया गुटखा

Share

खाद्य विभाग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, टैक्स चोरी 500 करोड़ रुपए के पार पहुंची

EOW Raid
गोविंदपुरा स्थित राजश्री गुटखा का कारखाना

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के राजश्री गुटखा (Rajshri Gutkha) कारखाने में छापे के बाद जारी खुलासों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह गुटखा कंपनी कायपान पान प्रोडक्टस लिमिटेड (Kaipan Pan Products PVT LTD) नाम से संचालित होती है। इसमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) आर्थिक प्रकोष्ठ विंग (Economic Offense Wing) समेत अन्य विभागों ने 10 जनवरी की तड़के छापा (EOW Raid) मारा था। छापे के बाद टैक्स चोरी का मामला 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है। अब इस मामले में ताजा खुलासा हुआ है। यह खुलासा खाद्य विभाग की रिपोर्ट से सामने आया है। फैक्ट्री में घटिया गुटखा (Chepish Gutkha) बनाकर मुनाफा कंपनी कमा रही थी। इस रिपोर्ट के बाद राजश्री कारखाने में लगभग ताला लगना तय माना जा रहा है। हालांकि इस मामले में फैसला अभी लिया जाना बाकी है।

जानकारी के अनुसार कायपान पान प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक कमलकांत चौरसिया (Kamalkant Chourasia) और शशिकांत चौरसिया (Shashikant Choursia) है। इस कंपनी की दो यूनिट भोपाल (Bhopal News) के इंडस्ट्रीयल एरिया में चलती है। राजश्री के अलावा कमला पसंद (Kamla Pasand) और ब्लैक लेबल समेत 18 उत्पाद का निर्माण करती है। कंपनी में जब छापा मारा गया था तब भी उत्पादन चल रहा था। पहली यूनिट में 13 मशीनें लगी है। पहली यूनिट से करीब 5 अरब पाउच तैयार किए गए। यह पाउच 1 अप्रैल, 2019 से 9 जनवरी, 2020 के बीच तैयार हुए थे। जबकि कंपनी ने इस अवधि में सवा एक अरब पाउच बनाना अपने रिकॉर्ड में दिखाया। इसी तरह दूसरी यूनिट में 8 मशीने लगी है। इस मशीन से करीब 3 अरब से अधिक पाउच उत्पादन किया गया। जबकि रिकॉर्ड में सवा पांच करोड़ दर्शाया गया। ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद कायपान पान प्रोडक्टस लिमिटेड कंपनी के संचालकों पर जालसाजी, साजिश के अलावा जीएसटी की धारा 122 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: सनसनीखेज कहानी को प्रशासनिक कारण बना दिया

पुलिस के अनुसार कंपनी के संचालक कमलकांत चौरसिया और शशिकांत चौरसिया है। इन दोनों की मिलीभगत से यह टैक्स चोरी का खेल चल रहा था। ईओडब्ल्यू जांच के लिए अब सीए समेत कई अन्य व्यक्तियों से पूछताछ करने के लिए नोटिस देने जा रही है। पुलिस को मैनेजर समेत कई अन्य अफसरों की तलाश है। इधर, कंपनी के मामले में ताजा मामला खाद्य विभाग का बन रहा है। विभाग ने रिपोर्ट दी है कि यहां उत्पाद निर्माण के लिए जो सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था वह घटिया है। इस रिपोर्ट को आधार बनाकर ईओडब्ल्यू की तरफ से एफएसएसएआई को रिपोर्ट करने जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो राजश्री गुटखे के उत्पादन पर रोक लग सकती है। पुलिस का कहना है कि हालांकि यह कार्रवाई खाद्य विभाग को करनी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!