Bhopal News : रेलवे के पूर्व सीनियर डीसीएम की मौत

Share

Bhopal News : पचोर से लौटते वक्त हुआ था सड़क हादसा, भांजी की भी गई जान

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रेलवे के सीनियर डीसीएम की मौत हो गई। हादसे में उनकी कार पलट गई थी। कार में उनकी भांजी भी सवार थी। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News)  देहात क्षेत्र के परवलिया सड़क स्थित काला पीपल इलाके में हुई थी।

कार में फंसी रही भांजी

मामले की जांच कर रहे एएसआई नंदराम (ASI Nandram) के अनुसार योगेश चौधरी पुत्र हरीशचंद्र जैन उम्र 57 साल शाहपुरा रेलवे कॉलोनी में रहते थे। वे सीनियर डीसीएम के पद पर पदस्थ थे। उनकी भांजी अनुभवा जैन पत्नी पलाश जैन उम्र 32 साल काला पीपल के एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर थीं। योगेश चौधरी (Yogesh Chaudhry) पचोर स्थित साइट पर विजिट करने पहुंचे थे। जहां से लौटते समय योगेश चौधरी ने कालापीपल से अनुभवा जैन (Anubhava Jain) को रिसीव किया और दोनों भोपाल के लिए रवाना हुए। परवलिया के मुगालिया हाट जोड़ के पास उनकी कार पलट गई। हादसे के बाद दोनों काफी देर तक कार में फंसे रहे। किसी तरह से अनुभवा जैन को कार से बाहर निकाला गया। उसकी हालत नाजुक थी। जबकि योगेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एम्बुलेंस की मदद से दोनों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परवलिया सड़क पुलिस मर्ग 13—14/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लव मैरिज करने वाली गढ़वाली लड़की ने फांसी लगाई 

यह भी पढ़िए: दुनिया के ताकतवर बोलने वाले देश के राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेनी महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं पर चुप है, जबकि मानवीय सभ्यता के लिए यह खतरनाक संकेत हैं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं। Bhopal News, Bhopal Samachar, Bhopal Latest News, Bhopal

Don`t copy text!