Bhopal Suicide News: पत्नी का चौबीस घंटे अस्पताल में चलता रहा इलाज
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Suicide News) के कोलार इलाके में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। उसने आत्महत्या के लिए सल्फास का सेवन किया था। वह चौबीस घंटे तक अस्पताल (Bhopal Crime News) में जीवन और मौत से जूझती रही (Bhopal Suicide News)। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
पति को पत्र में यह लिखा
कोलार थाना पुलिस के अनुसार जेके अस्पताल (JK Hospital) के नजदीक जेके पार्क में रहने वाली सुनीता वर्मा (Sunita Verma) पति निरंजन वर्मा उम्र 50 साल की मौत हो गई। उसने 02 फरवरी की दोपहर में जहर खाया था। मौत की सूचना पुलिस को भोपाल केयर अस्पताल (Bhopal Care Hospital) से 03 फरवरी की दोपहर लगभग तीन बजे दी गई है। उसका चौबीस घंटे से इलाज चल रहा था। पति निरंजन वर्मा रेलवे में अफसर हैं। सुनीता वर्मा (Sunita Varma Suspicious Death) की दो बेटियां हैं। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि वह कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाती थी। इस बात को लेकर वह परेशान रहती थी। यह बातें कागज में लिखी हुई है। यह पति को संबोधित करते हुए लिखाा गया है। मामले की जांच कर रहे एसआई मनोज रावत (SI Manoj Ravat) ने बताया कि सुनीता वर्मा ने सल्फास खाया था। पीएम रिपोर्ट के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।