Bhopal News: रेलवे के फीटर विभाग में था बाबू, अचानक हुए थे बेहोश, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा
भोपाल। भोपाल में एक रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों (Bhopal Suspicious Death) में मौत हो गई है। वह रेलवे के फीटर विभाग में बाबू थे। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बजरिया थाना क्षेत्र की है। अचानक बेहोश होने पर उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने चैक करने के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हार्ट अटैक से मौत होने की अटकलें
बजरिया थाना पुलिस को बुधवार सुबह लगभग पांच बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना रेलवे अस्पताल से डॉक्टर ठाकुर ने दी थी। मृतक सुरेश कुमार साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 58 साल थे। वह खुशीपुरा इलाके में रहते थे। सुरेश कुमार साहू (Suresh Kumar Sahu) रेलवे के फीटर विभाग में बाबू थे। घटना वाले दिन वह ड्यूटी पर थे। अचानक वह बेहोश हो गए। लोगों ने उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने बताया उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसके आने के बाद मौत की स्थिति साफ होगी। बजरिया पुलिस मर्ग 25/21 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई कमलेश यादव (ASI Kamlesh Yadav) कर रहे है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।