डेढ़ करोड़ के टर्न ओवर वाली कंपनी की तीन साल बाद ली गई सुध

Share

तेल के 6 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए, क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर फूड डिपार्टमेंट की दबिश

Bhopal Campaign Adulterated Goods
The Display

भोपाल। मध्य प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत भोपाल (Bhopal Campaign Adulterated Goods) की क्राइम ब्रांच और फूड डिपार्टमेंट ने एक तेल कारोबारी के यहां दबिश दी। यह कंपनी तीन साल से चल रही है। जिसका वार्षिक टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रुपए हैं। कंपनी अमानक स्तर का तेल उत्पादन करके उसको बेच रही है। यह सूचना मिलने के बाद छापा मारा गया। जांच के लिए छह नमूने भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई की खबर मिलने के बाद भोपाल के पुराने शहर में सनसनी फैल गई थी।

पिता ने खोली थी कंपनी

हनुमानगंज के आजाद मार्केट क्षेत्र स्थित मेसर्स पम्मोमल रेलुमल (MS Pammomal Relumal) नामक तेल कंपनी पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने छापा मारा था। क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि यहां से नकली तेल बेचा जाता है। कंपनी कैटिगराइज मार्केट कबाडखाना से संचालित होती है। यहां से उपयोग में आने वाले 03 प्रकार के पैकिंग तेल व 03 प्रकार के कंटेनर में रखे खुले तेल के कुल 06 नमूनों की सैम्पलिंग ली गई। इस कंपनी के मालिक विजय वाधवानी (Vijay Wadhvani) उम्र 41 साल निवासी न्यू सिंधी कॉलोनी है। यह कंपनी उनके पिता पम्मोमल वाधवानी ने खोली थी। कंपनी पिछले पांच साल से चल रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद लॉक डाउन का भोपाल के इस व्यक्ति पर पड़ा असर, लेकिन फायदा कोई दूसरा ले गया

यह मिला हिसाब—किताब

Bhopal Campaign Adulterated Goods
छापे के दौरान कार्रवाई करती टीम

कंपनी से आरके रिफाइंड ऑइल, आरके रिफाइंड पाम ऑइल, फिट लाइफ रिफाइंड ऑइल व तीन प्रकार के कंटेनर में रखे खुले तेल के 06 सेम्पल खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूणेश पटेल (Arunesh Patel), भोजराज धाकड ने जब्त किए। कंपनी हर रोज 05 टन खाद्य तेल पाम आईल की पैकिंग करती है। जिसकी कीमत 05 लाख रूपये है। महीने में करीब 150 टन माल की पैकिंग होती है। कंपनी का मासिक टर्नओवर (Bhopal Crime Branch Raid) करीब 1.5 करोड रूपए है। ऐसा ​पुलिस की तरफ से जारी बयान में किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हमीदिया अस्पताल का आउटसोर्स कर्मचारी से अफीम बरामद 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!