Raisen Sex Racket: घर से 9 किलोमीटर दूर होटल के कमरे में मिले शहर के बिगड़ैल रईसजादे

Share

सांची पुलिस ने दो होटलों में छापे मारकर आठ लोगों को दबोचा, कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले

Raisen Sex Racket
सांकेतिक चित्र

रायसेन। भोपाल के नजदीक रासयेन जिले के सांची थाना क्षेत्र के दो होटलों में छापे मारे गए। सांची टूरिस्ट स्पॉट है जहां लग्जरी सुविधा के नाम पर लड़कियां परोसी (Raisen Sex Racket) जा रही थी। पुलिस ने आठ युवक—युवतियों को दबोचा है।

पुलिस के अनुसार यह छापे होटल जैनश्री और टूरिस्ट होटल में मारे गए। होटल जैनश्री से पांच तो टूरिस्ट होटल से पांच जोड़े दबोचे गए। छापेमारी में गिरफ्तार अधिकांश आरोपी विदिशा के रहने वाले हैं। जहां छापा मारा गया वहां से करीब नौ किलोमीटर के दायरे में आरोपियों के घर हैं। पुलिस ने जिन्हें आरोपी बनाया है उनमें शिवम बघेल पुत्र शिवनारायण बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मेहगांव, ब्लॉक सांची, पीतम धाकड़ पुत्र लालजीराम धाकड़ उम्र 22वर्ष निवासी माता मंदिर के पास बंटीनगर विदिशा, अखिलेश कुशवाह पुत्र गुलाबसिंह कुशवाह उम्र 24 वर्ष निवासी करैयाखेड़ा रोड विदिशा, लखन साहू पुत्र गेंदालाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी गिरधारी गार्डन के पास विदिशा, भूपेन्द्र सिंह पुत्र चैनसिंह दांगी उम्र 27 वर्ष गली नं. 2 दुर्गानगर विदिशा, महेंद्र सिंह दांगी पुत्र कुंवरसिंह दांगी उम्र 21 वर्ष निवासी खरी फाटक के पास विदिशा, सुरेंद्र किरार पुत्र गिरवरसिंह किरार उम्र 30 वर्ष निवासी वैशाली नगर विदिशा हैं।

पुलिस ने अभी इस मामले में होटल संचालकों पर कार्रवाई करने को लेकर स्थिति साफ नहीं कर सकी है। इसके लिए पुलिस ने होटल के रिकॉर्ड जब्त किए हैं। पुलिस को होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। होटल में रैकेट चलने की सूचना पुलिस को काफी अरसे से मिल रही थी। इसलिए रणनीति बनाकर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज के कैमरे पड़ताल के लिए जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें:   Crime Against Women : महिला कर्मचारी से अवैध संबंध बनाना चाहता था बैंक अधिकारी, पटाने के लिए सारी हदें कर दी पार
Don`t copy text!