Bhopal News: अभिनेता सलमान खान करते हैं प्रमोशन जो दर्शकों को खरीदने के लिए बोलते हैं ‘टशन का जशन’, दो यूनिट में जाकर हुई पड़ताल में टैक्स चोरी के दस्तावेज हुए बरामद, कारखाने में कर्मचारियों और काम का लेखा—जोखा भी नहीं मिला, आयकर से पूर्व भोपाल ईओडब्ल्यू भी कर चुकी है राजश्री गुटखा कारखाने में कार्रवाई
अशोका गार्डन स्थित कायपान पान इंडस्ट्रीज (राजश्री गुटखा) का कारखाना, जहां उसकी पहचान तलाशने में ही वक्त लग जाता है। File Photo
भोपाल। बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान राजश्री गुटखा ब्रांड को प्रमोट करते हैं। वे कहते हैं ‘टशन का जशन’। इस स्लोगन के साथ भोपाल (Bhopal News) शहर में ही कई जगहों पर पोस्टर लगे हैं। वहां कंपनी के दो कारखानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। यह छापा टैक्स चोरी के मामले में मारा गया है। जिसमें अभी तक कुल राजस्व का आकलन किया जा रहा है। टैक्स चोरी से बचने के लिए कारखाने के भीतर कई कर्मचारियों का डेटा ही उपलब्ध नहीं था।
खरीदी और मौजूदा रॉ मटेरियल में मिला काफी अंतर
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने दोपहर दो बजे यह छापा गोविंदपुरा (Govindpura) स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में मारा था। छापे में करीब तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी शामिल थे। जब छापा मारा गया तब वहां पर पांच सौ अधिक कर्मचारी थे जो मौका पाकर यहां—वहां के रास्ते भागने लगे। कारखाने में दो शिफ्ट में काम किया जाता है। फैक्ट्री के भीतर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित हैं। आयकर विभाग को कारखाने के भीतर काफी गंदगी भी मिली है। आयकर की टीम ने स्टॉक का रजिस्टर मिलाया तो मौजूद माल के मुकाबले में उसमें भारी अंतर पाया गया। इसके अलावा गड़बड़ी उजागर न हो जाए इसके लिए फैक्ट्री में कई संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भोपाल ईओडब्ल्यू (Bhopal EOW) ने भी छापा मारा था। उस वक्त निर्माण होने वाले गुटखे और विक्रय किए जाने वाले पाउच में अंतर मिला था। जितना उत्पादन किया जा रहा था उतनी बिक्री नहीं दर्शाई जा रही थी। कारखाने में काम पर रखने के लिए एक व्यक्ति की मदद ली जाती थी। वह दो नंबर के रास्ते राजश्री गुटखा कंपनी (Rajshree Gutkha Company) को मैन पॉवर सप्लाई करता है। उस वक्त भी करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा राजस्व चोरी का निकलकर सामने आया था।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।