MP Raid News: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के करीबी सब रजिस्ट्रार पर शिकंजा, उसकी ही फर्म के एक पार्टनर की जमीन पर खड़ी मिली थी सोने से भरी कार, सौरभ शर्मा ने किसको लिख दी चिट्ठी
ग्वालियर/भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली स्थित टीम ने ग्वालियर में दबिश दी है। यह कार्रवाई पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार के घर पर की गई। अभी तक दस्तावेजों और संपत्ति को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस छापे (MP Raid News) की कार्रवाई को पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त की तरफ से की गई कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। इधर, सौरभ शर्मा का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। उसने कहा है कि उसकी और उसके परिवार को जान का खतरा है। उसने ब्यूरोक्रेट, राजनेता से जुड़े गठबंधन में कमजोर कड़ी बताते हुए टारगेट करने की बात लिखी है। उसने कहा है कि यदि सरकार सुरक्षा देगी तो वह सामने आ जाएगा।
यहां मारा गया है छापा
छापे की कार्रवाई को लेकर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare) ने गुरुवार को दावा किया था पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Constable Saurabh Sharma) को एमपी के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने अनुकंपा नियुक्ति दी थी। यह नियमों की खिलाफ दी गई थी। सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। इन आरोपों पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार भी किया है। उन्होंने कहा है कि यदि यह साबित हुआ तो वे राजनीति को त्याग देंगे। उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र सिंह पूर्व गृहमंत्री भी रहे हैं। इधर, इसी मामले में शुक्रवार को केके अरोरा (KK Arora) के ग्वालियर (Gwalior) स्थित मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी (CP Colony) में ईडी (ED) की टीम ने दबिश दी है। केके अरोरा भोपाल में अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) स्थित सौरभ शर्मा के यहां मारे गए छापे के बाद से ही भूमिगत चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे बैगलुरु में बेटे के पास है। उल्लेखनीय है कि केके अरोरा के पार्टनर विनय हासवानी (Vinay Haswani) है। विनय हासवानी और सौरभ शर्मा रिश्तेदार भी है। दोनों बहनोई और साले हैं। विनय हासवानी की भोपाल शहर के रातीबड़ स्थित मेंडोरी में फॉर्म हाउस है। उसी फॉर्म हाउस में सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर (Chetan Gaur) की कार मिली थी। कार के भीतर 54 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद मिले थे। यह रकम आयकर विभाग ने जब्त किए थे। सौरभ शर्मा ने राजधानी में कई बिल्डरों के साथ पार्टनरशिप करके निवेश किया है। इधर, आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सौरभ शर्मा से जुड़े अविरल इंटरप्राइजेस (Aviral Enterprises) के डायरेक्टर शरद जायसवाल (Sharad Jaiswal) से भी पूछताछ शुरु करने के लिए नोटिस दे दिया है। ऐसा मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है। वहीं पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पत्र ने लोकायुक्त पुलिस की जांच को फिर कठघरे में ला दिया है। पूर्व में लोकायुक्त पुलिस की अचानक एंट्री से यह छापा विवादास्पद पहले ही हो चुका है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।