Bhopal GRP News: भोपाल एक्सप्रेस में चोरी की वारदात 

Share

Bhopal GRP News: आरक्षित कोच के भीतर हुई वारदात, पुलिस ने सादा चोरी का मामला दर्ज किया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन ​टीसीआई

भोपाल। आरक्षित कोच में घुसकर एक महिला के सिरहाने में रखा पर्स उठाकर चोर भाग गया। इस संबंध में भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) की तरफ से जांच की जा रही है। जिसके लिए बीना से लेकर भोपाल जंक्शन तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदिग्ध का पता लगाया जा रहा है।

इस तरह सामने आई पूरी घटना

पुलिस के अनुसार इस संबंध में शिकायत मंजु सिंह (Manju Singh) ने दर्ज कराई है। वे अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित अवंतिका एवेन्यू (Avantika Avenue)  फेज—3 में रहती हैं। वारदात 12156 भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal Express) के एस—5 कोच में हुई थी। मंजु सिंह आगरा से भोपाल के बीच यात्रा कर रही थी। उन्हें बीना स्टेशन (Beena Station) तक किसी तरह की नींद नहीं आई थी। बीना स्टेशन के बाद उन्होंने भोपाल स्टेशन पर आंख खोली। उन्होंने अपने सिरहाने के नीचे लेदर का पर्स रखा हुआ था। जिसमें आई फोन के अलावा सोने के टॉप्स, नकदी चार हजार रुपए के अलावा अन्य कागजात थे। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत एक लाख रुपए बताई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छत से गिरकर वृद्धा की मौत
Don`t copy text!