Bhopal GRP News: सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत एक लाख रुपए का माल गायब, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। मेमू ट्रेन से एक महिला का हैंड बैग चोरी चला गया। यह वारदात सांची रेलवे स्टेशन के पास हुई थी। जिसकी रिपोर्ट भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) ने दर्ज कर लिया है। बैग के भीतर करीब एक लाख रुपए के जेवरात रखे थे।
पुलिस ने कम बताई कीमत
पुलिस के अनुसार कौशर कुरैशी (Kausher Qureshi) रायसेन जिले के सांची (Sanchi) में स्थित गुलगाव रोड में रहती है। वह मेमू पैसेंजर (Memo Passenger) में यात्रा कर रही थी। ट्रेन (Train) 11606 में बैठी थी। तभी उसका हैंड बैग चोरी चला गया। इसमें सोने की कान की बाली, सोने की कान की झुमकी, तीन सोने की अंगूठी, सोने का एक मंगलसूत्र, दो सोने की चुड़ियां समेत अन्य सामान रखा था। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 95 हजार रुपए बताई है। जबकि पीड़ित महिला ने यह ज्यादा कीमत की होना बताया हैं। पुलिस उससे सोना खरीदने से संबंधित बिल भी मांग रही थी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।