Bhopal News: छात्र से छीना मोबाइल और पर्स

Share

Bhopal News: निशातपुरा रेलवे स्टेशन के ऑउटर में हुई वारदात, दो लुटेरों ने रोककर पहले पचास रुपए मांगे फिर घटना को दिया अंजाम

Bhopal News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। एक छात्र से दो लुटेरों ने मोबाइल और पर्स झपट लिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके में हुई है। एक छात्र से दो लुटेरों ने मोबाइल और पर्स झपट लिया। घटना उस वक्त हुई जब छात्र निशातपुरा रेलवे स्टेशन में ऑउटर पर रुकी ट्रेन से उतरकर घर जा रहा था।

पचास रूपए मांगने पर हुई वारदात

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार सौरभ कुमार दुबे (Saurabh Kumar Dubey) पिता लक्ष्मीकांत दुबे उम्र 31 साल पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी (Indrapuri) में रहता है। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए वाराणसी से भोपाल आया था। पुलिस ने बताया कि सौरभ कुमार दुबे वाराणसी गया हुआ था। वहां से 31 दिसंबर को वापस भोपाल आ रहा था। उसका टिकट भोपाल जंक्शन तक लिया था। लेकिन ट्रेन निशातपुरा रेलवे स्टेशन (Nishatpura Railway Station) के आउटर पर खड़ी हो गई। इस कारण वह ट्रेन (Train) से उतरकर अयोध्या बायपास के रास्ते जाने के लिए उतर गया। वह पैदल भानपुर ब्रिज पर वाहन लेने के लिए जा रहा था। तभी दो लड़के उसके पास आए। वे उससे पचास रूपए मांगने लगे। सौरभ कुमार दुबे ने पहले पैसे देने के लिए पर्स निकाला। हालांकि उसके पास खुल्ले नहीं थे उसने इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी पर्स और मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने लूटी गई संपत्ति की कीमत अभी नहीं बताई है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने प्रकरण 06/25 दर्ज कर इस मामले में संदेहियों की तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई प्रीतम सिंह (SI Preetam Singh) कर रहे हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: कभी इशारों में नचाता था अब इशारों में नाच रहा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!