हत्या करके लूटी थी कार, घेराबंदी के दौरान सिपाही की छीनी बाइक, भारी मात्र में हथियार भी बरामद, पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया
बड़वानी। (Madhya Pradesh Crime News In Hindi) पंजाब और हरियाणा राज्य के पांच कुख्यात बदमाशों (Punjab-Haryana Hardcore Criminal) को घेराबंदी के बाद पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के बड़वानी (Barwani Crime News) जिले का है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों ने एक कार मालिक की हत्या करने के बाद उसको छीन लिया था। इसकी जानकारी बड़वानी (Barwani News) पुलिस को मिली थी। आरोपियों की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने एक सिपाही से बाइक भी छीन ली थी। आरोपियों के कब्जे से 8 पिस्टल, रिवॉल्वर और रायफल मिली है। जबकि 27 राउंड कारतूस जब्त की गई है। आरोपियों से सिपाही की लूटी बाइक का पता लगाया जाना अभी बाकी है।
यह जानकारी देते हुए बड़वानी एसपी डीआर तेनीवार (SP DR Tenivar) ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब—हरियाणा के मोस्ट वांटेड (Punjab-Haryana Most Wanted) अपराधियों के सेंधवा के रास्ते बड़वानी (Barwani News) में दाखिल होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद उमरठी वाला से बड़वानी के बीच चैकिंग पाइंट लगाया गया। थाना नागलवाड़ी इलाके में एक बदमाश पुलिस के हत्थे लग गया लेकिन चार मौका पाकर भाग गए। यह सारे सालीमाल जंगल की तरफ भागे थे। बदमाशों के पास हथियार थे। जिसकी जानकारी लगने पर जंगल से सटे गांव में तनाव फैल गया था। उन चारों की गिरफ्तारी के लिए भारी पुलिस बल को सर्चिंग में लगाया गया। इसी दौरान एक आरक्षक गब्बर सिंह को चार बदमाशों ने घेर लिया और उसकी बाइक लूट ली। खबर मिली कि बदमाश मातमूर मोहीपुरा जंगल की तरफ भागे हैं। इस सूचना के बाद उस इलाके की भी घेराबंदी की गई।
यह भी पढ़ें: पुलिस का ऐसा राज जिसको कबूूल करने में आ गया पसीना
घेराबंदी के बाद फरार हुए चार आरोपियों को भी दबोच लिया गया। एसपी ने बताया कि जिन आरोपियों को पकड़ा हैं वे पंजाब और हरियाणा के जिंद, मोगा, संगरुर और बरनाल जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में जबरजन सिंह पिता सुखवीर उम्र 28, प्रदीप कुुमार पिता पवन शर्मा उम्र 23, पवन उर्फ पुनिया उर्फ पोपन पिता तारीख उम्र 25, भगवान सिंह जाट पिता जसवंत सिंह उम्र 23 और लखबीर सिंह पिता पोल सिंह उम्र 23 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 8 पिस्टल, 27 गोलियां, एक कार, नकद साढ़े सात हजार रुपए के अलावा मोबाइल जब्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें: खंडहर के नजदीक पकड़ाई लड़की तो दरिंदों ने पैसा लाने के बहाने लूट ली अस्मत
आरोपियों में शामिल एक बदमाश हत्या के मामले में भटिंडा जिले में पेशी के दौरान पुलिस पर हमला करके भागा था। दूसरे आरोपी प्रदीप ने एचडीएफसी बैंक के सुरक्षाकर्मी से मारपीट करके उसका हथियार छीन लिया था। प्रदीप ने बलकार सिंह की हत्या करना भी कबूला है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लिया गया है।