Bhopal News: ऐसे तो राजधानी के ही हालात हैं

Share

Bhopal News: नाबालिग को परेशान करने वाले मनचले के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय दूसरे व्यक्ति से आवेदन लेकर मारपीट का सामान्य मुकदमा दर्ज कर लिया, यह भी थाना प्रभारी ने तब किया जब दर्जनों महिलाएं थाने के सामने जुटी, थाने से जानकारी मांगी तो बोले परिचय पत्र के साथ अफसरों से आकर मिल लें

Bhopal News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। मनचला नाबालिग को परेशान कर रहा था। परिवार थाना पुलिस से मदद मांगने पहुंचा। आरोपी को पकड़ा और कुछ घंटों बाद छोड़ दिया। जिसके बाद वह पीड़ित परिवार को तलवार के साथ फिर धमकाने पहुंच गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। जिस परिवार के साथ यह घटना हुई वह संस्कृति बचाओ मंच का कार्यकर्ता है। संगठन के नेता विरोध दर्ज कराने दर्जनों महिलाओं के साथ थाने पहुंच गए। पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर कार्रवाई करने की बजाय दूसरे व्यक्ति से आवेदन लेकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में थाने से प्रतिक्रिया के लिए प्रयास किया गया तो बोले कि परिचय पत्र के साथ थाना प्रभारी से संपर्क करें।

यह है पूरी घटना जिसकी स्टोरी मैन स्ट्रीम मीडिया में अलग आई

पुलिस सूत्रों के अनुसार मनचले के खिलाफ अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाने में पहले से कई मामले दर्ज है। आरोपी एमपी नगर (MP Nagar) थाना क्षेत्र स्थित राजीव नगर (Rajeev Nagar)  निवासी आकाश नेपाली (Akash Nepali) है। वह अरेरा हिल्स में रहने वाली नाबालिग को परेशान कर रहा था। पीड़िता नौंवी कक्षा की छात्रा है। उससे लंबे समय से आरोपी छेड़छाड़ कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी थी। छात्रा पर इसका असर नहीं पड़ा तो आरोपी तलवार लेकर छात्रा के घर पहुंच गया। आरोपी ने तलवार से पीड़िता के घर दरवाजे पर कई वार किए। इस मामले की शिकायत परिजनों ने अरेरा हिल्स थाने में की थी। उस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था। इस घटना के दो माह बाद उसने फिर हरकत की। जिसकी शिकायत एमपी नगर थाने में की गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे कार्रवाई किए बगैर छोड़ दिया। आरोपी ने पीड़िता और परिजनों को दोबारा धमकाना शुरू कर दिया। गुरुवार—शुक्रवार रात एक बार फिर से आरोपियों ने इलाके की तीन बस्तियों में जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद बस्ती के लोगों ने रात में ही बंद घरों के अंदर से डायल 100 और अरेरा हिल्स और एमपी नगर पुलिस को सूचना दी। दोनों थानों की पुलिस के साथ बस्ती के लोगों ने पीछा कर गदर मचा रहे युवकों को पकड़वाया। इस दौरान आरोपियों ने अपनी तलवारें एक सरकारी भवन में फेंक दी थी। जिसे मौके से जब्त करके पुलिस को सौंपा गया। एक बार फिर पुलिस ने युवकों पर बगैर कोई कार्रवाई किए छोड़ दिया। सुबह जब बस्ती के लोगों को मामले का पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया। उसके बाद वे संस्कूति बचाओं मंच (Sanskriti Bachao Manch) के रामस्वरुप राजपूत (Ramswaroop Rajput) के साथ एमपी नगर थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हुई। तब उन्हें आंदोलन की धमकी देनी पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने आकाश और उसके साथियों के खिलाफ कमरे में बंद कर गाली देकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन, इस मामले में भी पुलिस ने मूल पीड़ित की बजाय दूसरे से आवेदन लेकर प्रकरण दर्ज किया। इस मामले में संकृति बचाओ मंच के रामस्वरूप राजपूत ने बताया कि आकाश नेपाली नाम के लड़के के साथ क्षेत्र के अन्य युवक बस्ती के लोगों को डराते-धमकाते हैं। उन्हें राजनैतिक संरक्षण मिला है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   K2 Club Lounge News: बीयर बार का लायसेंस सस्पेंड

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!