Exclusive Story: एसीपी ऑफिस के बाजू में जिस्मफरोशी का बना अड्डा

Share

Exclusive Story: बैखोफ महिला जो पकड़ाने पर रिपोर्टर को ही मुंह चिढ़ाते हुए कैमरे में कैद हो गई, स्टिंग की भनक लगते ही पुलिस कई महिलाओं को ले गई, राजकुमार लॉज के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की, अगले दिन दूसरे होटल में फिर चलने लगा कारोबार, राजधानी के कई होटल नगर निगम, प्रशासन और पुलिस के बीच तालमेल के अभाव में बन चुके हैं अड्डे, सैंकड़ों अपराधों में घटना स्थल होटल, उसके बावजूद कोई स्थायी नीति के अभाव में सामान्य महिलाओं के साथ हो रही हैं अभद्रता, घोड़ानक्कास के दर्जनों कारोबारी महिलाओं से परेशान

केस—1
Exclusive Story
File Photo
मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित सेलेस्टियल पार्क में भेल के डीजीएम को ले जाया गया। यहां एक रश्यिन कॉल गर्ल आई जिसके संबंध भेल डीजीएम ने 14 अगस्त को संबंध बनाए। इसी होटल में कुछ दिनों बाद फिर एक अन्य महिला के साथ भी संबंध बनाए गए। उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अड़ीबाजी की गई। जिसमें सितंबर, 2024 के पहले सप्ताह में प्रकरण दर्ज कर आरोपी शशांक वर्मा को गिरफ्तार किया गया। बाकी अन्य आरोपियों के साथ पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
केस—2
Exclusive Story
सांकेतिक चित्र
शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित स्कवायर होटल में दिल्ली की कॉल गर्ल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को अप्रैल, 2024 में रितुल पांडे ने अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में उसके अलावा भोपाल शहर की तीन कॉल गर्ल को भी आरोपी बनाया गया था। यह घटना अप्रैल, 2024 में हुई थी। कुणाल नाम के एक व्यक्ति होटल में लड़कियों को लाने और ले जाने का इंतजाम करता था। यानि उसके पास दूसरे होटल का भी इसी काम का ठेका था।
भोपाल। राजधानी भोपाल के सैंकड़ों होटलों में खुलेआम गोरखधंधे चल रहे हैं। यह दो उदाहरण तो सिर्फ बानगी है। शहर का हर थाना क्षेत्र होटलों में चल रही अवैध गतिविधियों के चलते सुर्खियों में रहता है। ऐसा ही एक इलाका है घोडानक्कास का क्षेत्र। यह इलाका भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में आता है। यहां आधा दर्जन से अधिक होटलों में बिना एंट्री ग्राहकों के नाम पर महिलाएं अपने क्लाइंट को लेकर पहुंचती हैं। इसका केंद्र बिंदु पिछले तीन महीने से हनुमानगंज संभाग एसीपी कार्यालय के पास बना हुआ है। जिसकी शिकायत मिलने पर द क्राइम इंफो की टीम ने मौके पर जाकर बकायदा स्टिंग ऑपरेशन (Exclusive Story) किया। इसकी भनक पुलिस को भी लग गई तो एक होटल संचालक और कुछ महिलाओं को पकड़कर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर दी।

इस कारण भय में रहते हैं कारोबारी

Exclusive Story
राजकुमार लॉज के बाहर बैठा यह व्यक्ति जो रजिस्टर में एंट्री नहीं करता है और महिलाओं के साथ आने वाले लोगों को प्रवेश देता है। इसके खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई स्टिंग का पता चलने के बाद की है।

घोडानक्कास क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त हैं। यह सभी महिलाएं इन दिनों राजकुमार लॉज (Rajkumar Lodge) में जाती थी। इन्हें पनाह देने में पहले दूसरी होटल के कारोबारी भी शामिल थे। लेकिन, उन्होंने कमरे के दाम बढ़ाए तो महिलाएं राजकुमार (Rajkumar Hotel) लॉज में जाने लगी। महिलाओं को किसी तरह का खौफ भी नहीं हैं। वे कारोबारियों से विरोध भी करती हैं और उनके खिलाफ महिला थाने में जाकर शिकायत भी करती है। एक कारोबारी ने दो महीने पहले उन्हें सबक सिखाने का साहस जुटाया था। लेकिन, महिला थाने से पुलिसकर्मियों ने आकर काफी जीना दुश्वार कर दिया। जब पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाए तब जाकर कारोबारी बच सके। दबी जुबान में कारोबारियों का कहना है कि उन्हें महिलाओं के अलावा निगम, प्रशासन के अलावा पुलिस का खौफ है। क्योंकि नजदीक एसीपी कार्यालय होने के चलते ग्राहकों के वाहनों को उठाकर ले जाने या अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की जाती है। इसलिए कारोबारी मुखर होकर बोल नहीं पाते हैं।

यह भी पढ़ें:   कांग्रेस से पायलट की छुट्टी, सभी पदों से हटाया, समर्थकों पर भी गिरी गाज

पुलिस तक स्टिंग की भनक ऐसे पहुंची थी

द क्राइम इंफो (The Crime Info) की टीम ने शनिवार को मौके पर जाकर पता किया तो हमें नौ से अधिक महिलाएं मिली। यह सभी महिलाएं अपने ग्राहकों के साथ डील करने के बाद राजकुमार होटल (Rajkumar Hotel) में जाती हुई कैमरे में कैद हो गई। ऐसा करते वक्त महिलाओं के सक्रिय दलालों को भनक लग गई। उन्होंने बता दिया कि कैमरा उनका पीछा कर रहा है। जिसके बाद एक महिला बकायदा कैमरे में मुंह चिढ़ाती हुई कैद भी हुई। वह कारोबारी की दुकान में घुस गई। वहां जाकर हंगामा करने लगी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर आई। पुलिस को बताया गया कि मीडिया के कुछ लोग इनकी हरकतों को कैमरे में कैद कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत महिलाओं को उठा—उठाकर हनुमानगंज (Hanumanganj) थाने पहुंचाने का काम शुरु कर दिया। इतना ही नहीं राजकुमार होटल के मालिक राजकुमार जैन (Rajkumar Jain) को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी।

पहले ऐसा था अंदाज फिर पिघलते चले गए अधिकारी

Exclusive Story
दाहिनी तरफ तीर में देह व्यापार में लिप्त महिलाओं का झुंड। वहीं बाएं तीर में एसीपी कार्यालय का प्रवेश करने वाला हिस्सा। तीसरा तीर सड़क की तरफ नीचे आड़ा है जो वहां से महज 1000 मीटर दूर होटल की तरफ जाता है। एसीपी दफ्तर दो धार्मिक स्थलों के केंद्र बिंदु में भी है।

राजकुमार जैन की होटल में कार्रवाई के बाद महिलाओं ने रविवार को दूसरे होटल में जाकर अपना कारोबार शुरु कर दिया था। इस संबंध में हनुमानगंज एसीपी राकेश बघेल (ACP Rakesh Baghel)  से चर्चा की गई। उन्होंने पहले सबकुछ बातें सुनी। उसके बाद वे रिपोर्टर से परिचय मांगने लगे। रिपोर्टर ने दोबारा परिचय देते हुए समस्त घटनाक्रम सिलसिलेवार बताया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी हाईकोर्ट जबलपुर आया हूं। मेरी जानकारी में यह मामला सामने आया था तो हनुमानगंज थाना प्रभारी से कार्रवाई करा दी है। पुलिस ने होटल संचालक राजकुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि हमारे पास सीटा एक्ट में कार्रवाई करने के अधिकार नहीं होते हैं। यह अधिकार महिला थाना प्रभारी के पास होते हैं। जितनी भी महिलाएं हैं उनका कोई स्थायी बैठने का ठिकाना भी नहीं हैं। लेकिन, हमारे पास जब—जब सूचनाएं आई हैं हमने कार्रवाई की है। जब उन्हें बताया गया कि राजकुमार जैन की गिरफ्तारी के बाद दूसरी होटल में वे महिलाएं जा रही हैं तो उन्होंने कहा कि इसको मैं दिखाता हूं और कार्रवाई करूंगा।

पुलिस के सामने रिकॉर्ड में मौजूद है वह किस्से जिनमें न्याय मिलना बाकी

अयोध्या नगर थाना (Ayodhya Nagar) क्षेत्र में स्थित एक होटल में बहन को दूसरे लड़के के साथ देखकर उसके भाई और दोस्तों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी थी। इसी तरह पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र में इस साल दो अलग—अलग होटल में ज्यादती करने के मामले दर्ज किए जा चुके है। वहीं अशोका गार्डन (Ashoka Garden) और एमपी नगर (MP Nagar) थाना क्षेत्र में स्थित अलग—अलग पांच होटल में ले जाकर ज्यादती करने के मामले में प्रकरण दर्ज हुए हैं। सभी मामलों में पुलिस ने जांच केवल आरोपियों के संबंध में सीसीटीवी जब्त करने तक सीमित रखी। जबकि गुमाश्ता नियमों और सुरक्षा पैमाने से संबंधित मामलों में किसी तरह की कोई होटल मालिक के खिलाफ दर्ज नहीं की गई।

इन होटलों में हो चुका है दो महीने के भीतर में गदर

Exclusive Story
सड़क के ​एक हिस्से में मौजूद यह चार महिलाएं, इसी तरह समूह में दो दर्जन से अधिक महिलाएं स्टिंग करते हुए चिन्हित हुई।

कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में ठहरे युवक—युवती को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं ने काफी हंगामा किया था। आरोप था कि लड़की हिंदू थी और उसे लव जिहाद के इरादे से युवक उसे लेकर आ रहा था। युवक गौतम नगर (Gautam Nagar) तो युवती ऐशबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। हंगामे के बाद पुलिस ने होटल मैनेजर के खिलाफ यह बोलकर कार्रवाई की थी उसने ग्राहकों का लेखा—जोखा नहीं रखा था। वहीं होटल संचालक पर किसी तरह की आंच पुलिस ने नहीं आने दी। इसी तरह मंगलवारा थाना क्षेत्र में एक युवक—युवती पहले एक होटल में पहुंचे फिर वहां ज्यादा पैसा मांगने पर वे बाजू वाली होटल में चले गए। यहां हिंदू संगठन के नेता पहुंचे और भारी हंगामा हुआ। युवती अशोका गार्डन (Ashoka Garden) की रहने वाली थी। दो दिन बाद युवती की शिकायत पर ज्यादती का प्रकरण दर्ज किया। लेकिन, होटल संचालक के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई और जिम्मेदारी ही तय नहीं की गई। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

समाचार को लेकर विशेष नोट: उक्त समाचार प्रकाशन पूर्व हमारी टीम ने बकायदा दो कैमरों से रिकॉर्डिंग की है। यह हमारे पास सुरक्षित है। इसके अलावा कारोबारियों की तरफ से की गई शिकायतें भी मौजूद हैं। व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन के भय में उसे प्रकाशन न करने की अपील की है। यह परिस्थितियां दो महीने से लगातार बनी हुई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आर्शीवाद अस्पताल के निर्माणाधीन हिस्से से चोरी 
Don`t copy text!