Bhopal News: दो साल तक माइनर को एडल्ट बताकर बिस्तर में परोसा

Share

Bhopal News: दंपत्ति समेत 26 लोगों को अब तक किया गया चिन्हित, हत्या, देह व्यापार, आबकारी एक्ट जैसे मामलों में गिरफ्तार हो चुके है आरोपी, देह व्यापार कराने के बाद बेचकर करा दी थी जबरिया शादी, गुम इंसान की जांच के बाद राजधानी पुलिस ने किया चौंका देने वाला खुलासा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाने से सामने आया है। यहां एक मासूम 15 साल की लड़की को दो साल तक देह व्यापार कराया गया। उसे एडल्ट बताकर फर्जी तरीके से शादी भी करा दी गई। ऐसा करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। हालांकि अभी तक उन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है जिन्होंने मासूम की इस दौरान अस्मत लूटी। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जल्द वह पड़ताल करके उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।

अब तक इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस ने बताया कि 21 जनवरी, 2023 को 15 वर्षीय नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसके बाद प्रकरण 39/23 कायम किया गया था। प्रकरण दर्ज होने के दो साल बाद अशोक नगर (Ashok Nagar) जिले के थाना ईसागढ से नाबालिग को बरामद किया गया। उसने बताया कि उसकी माँ की मौत हो चुकी है। पिता ने पहले ही मां को छोड़ दिया था। इसलिए वह मामा के पास रहती थी। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर वह घर छोड़कर चली गई थी। इसी दौरान उसकी पहचान आरोपी सलमान से हुई। वह उसको झांसा देकर प्रकरण में मुख्य आरोपी आशुतोष वाजपेयी (Ashutosh Vajpai) और उसकी पत्नी महक यादव (Mahak Yadav) के पास ले गया। दंपति उससे देह व्यापार कराने लगे। इसमें उन्हें भी कमीशन मिलता था। इसके बाद नाबालिग का गलत, नाम, पहचान बनाकर उसकी शादी के लिए दो लाख रुपये में बेच दिया गया। प्रकरण की जांच में आए तथ्यों के बाद एसआईटी बनाई गई। जिसमें प्रकरण से जुड़े आरोपियों को उनकी भूमिका के साथ चिन्हित करने का काम शुरु किया गया। एसआईटी ने इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में प्रकरण 50/25 दर्ज करने का फैसला किया। यह प्रकरण 31 जनवरी की शाम साढ़े चार बजे दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक धाराएं बढ़ा दी है। जिसके संबंध में अब आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि मुख्य आरोपी आशुतोष बाजपेयी और महक यादव पहले क्राईम ब्रांच (Crime Branch) और शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र में देह व्यापार और मानव दुर्व्यापार प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके है। क्राइम ब्रांच ने 2019 में देह व्यापार के साथ आबकारी एक्ट में आशुतोष उर्फ आशु वाजपेयी के साथ मिथलेश पुराईना (Mithlesh Puraina) को भी गिरफ्तार किया था। इसी प्रकार थाना क्राईम ब्रांच ने देह व्यापार और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी निधि ठाकुर, शशांक पोद्दार उर्फ शेंकी, डिम्पी खान, मकबूल अली, अर्जुन पटेल, निशांत महोले, मोहम्मद नवेद, अंजली महोले को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा शाहपुरा थाना पुलिस ने आरोपी योगेश कुमार, कुलदीप उर्फ कुनाल उर्फ करन सिंह, रितुल कुमार पाण्डेय, सुरेन्द्र उर्फ सागर चौहान, इन्द्र बहादुर सिंह को साथ में गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों की भूमिका नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने और बेचने में पाई गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मांगलिक समारोह में हुई मुलाकात का उठाया नाजायज फायदा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!