Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए का माल समेट ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुए संदेही

भोपाल। एक प्रोफेसर के मकान में चोरी की वारदात हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। खजूरी सड़क इलाके में दिनदहाड़े एक सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। मकान प्रोफेसर दंपति का था जो ड्यूटी गया हुआ था। मकान से सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल चोर बटोर ले गए हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक कीमत चोरी गई संपत्ति के संबंध में नहीं बताई है।
छत के रास्ते घुसे चोर
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार डॉ अनुपम ताम्रकर (Dr Anupam Tamrakar) पिता लखन लाल ताम्रकर उम्र 38 साल फंदा के नजदीक आकृति हाईट कॉलोनी (Akrity Height Colony) में रहते है। वे ग्लोबस यूनिवर्सिटी (Globus University) में प्रोफेसर है। अनुपम ताम्रकर की पत्नी भी उसी यूनिवर्सिटी में ही प्रोफेसर है। पति—पत्नी 11 मार्च की सुबह आठ बजे घर में ताला लगाकर डयूटी चले गए थे। दोनों शाम को वापस लौटे तो घर में ताला लगा मिला। जिसे खोलकर भीतर पहुंचे तो चारों तरफ सामान बिखरा हुआ था। वारदात करने के लिए चोरों ने छत का रास्ता अपनाया था। उसी रास्ते घुसने और वहां के रास्ते वे भागे थे। बदमाश अलमारी में रखे सोने—चांदी के जेवरात, नल की टोंटी समेत अन्य सामान बटोर ले गए हैं। मामले की जांच एएसआई महेंद्र सिंह (ASI Mahendra Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 84/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस को कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदेहियों के संबंध में सुराग मिला है। उन्हें दबोचने के लिए मुखबिरों की मदद ली जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।