Benazir College के प्रोफेसर और छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

कॉलेज के कैंप फायर के दौरान ग्रामीणों से भिड़े प्रोफेसर और छात्र, ग्रामीणों का आरोप कॉलेज वाले आपस में भिड़े हम मदद करने पहुंचे

Madhya Pradesh Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बेनजीर कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र नेशनल स्काउट गाइड (NSS) का कैंप लगाने गांव में पहुंचे थे। कैंप फायर के बाद यह विवाद हुआ। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात क्षेत्र में स्थित राती​बड़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में काउंटर मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें एक तरफ से प्रोफेसर है तो दूसरी तरफ से ग्रामीण है। ग्रामीणों का आरोप है कि कॉलेज के छात्र गुट आपस में विवाद कर रहे थे। गांव वाले तो वहां बचाव करने पहुंचे थे।

राती​बड़ थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि हर्षवर्धन नगर निवासी डॉक्टर मुकेश कुमार नापित (Dr Mukesh Kumar Napit) ने थाने में मारपीट की शिकायत की ​है। नापित बेनजीर कॉलेज जो अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज हो गया है उसमें प्रोफेसर हैं। वे एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी भी है। वे कॉलेज से छात्रों का समूह कैंप के लिए बेरखेड़ी पहुंचे थे। कैंप के आखिरी दिन छात्र पैकिंग कर रहे थे। उनके साथ तीन छात्र ऋ​षभ शर्मा (Rishabh Sharma), आशीष कौरव (shahish Kourav) और इदे मोहम्मद भी थे। तभी बाइक सवार दो युवक आए। वे दोनों बेरखेड़ी स्कूल में आकर उनके आने का कारण पूछने लगे। दोनों ने गालियां दी। मना करने पर उन्होंने डंडे से पीटना शुरु कर दिया। मारपीट करने वाले लड़कों के नाम गांव वाले अजय (Ajay Kushwah) और दिलीप पुकार रहे थे।
इधर, दूसरे पक्ष की तरफ से अजय कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वह बड़े पापा के बेटे दिलीप के साथ स्कूल के पास से जा रहे थे। वहां खड़े ऋषभ शर्मा, आशीष कौरव ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। अजय और दिलीप ने पुलिस को बताया कि आरोपी छात्रों का गांव में किसी गुट से विवाद हो गया था। इसी विवाद के दौरान वह वहां पहुंच गए। इस कारण छात्रों को लगा कि हम हमला करने आए हैं। जिनसे विवाद हुआ उन लोगों को हम पहचानते भी नहीं हैं। लेकिन, आरोपियों ने उन्हें वहीं ग्रामीण समझकर पीट दिया। आरोपियों ने बाइक में भी तोड़फोड़ की है। दूसरे पक्ष को सुनने के बाद पुलिस ने प्रोफेसर और छात्रों के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सैलून संचालक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!