Bhopal Suicide Case: टीचर ने फांसी लगाई

Share

सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से कारण का नहीं चल सका पता

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News) निजी स्कूल की एक टीचर ने फांसी (Bhopal Hanging Case) लगा ली। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा इलाके की है। पुलिस ने इस मामले (Bhopal Suicide Case) में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या (Bhopal School Teacher Suicide Case) के ठोस वजह अभी पता नहीं चली है। परिजनों के बयान पर मामला साफ हो सकेगा।

गुनगा पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना रतुआ गांव की है। पुलिस को सूचना गणेश राम अहिरवार (Ganesh Ram Ahirwar) ने  दी थी। वह फांसी लगाने वाली युवती का भाई है। जिस युवती ने फांसी लगाई है उसकी पहचान 21 वर्षीय पूजा (Puja Ahirawar) पुत्री नर्मदा अहिरवार के रुप में हुई है। उसको परिजन फंदे से उतारकर बैरसिया अस्पताल ले गए थे। जब यह घटना हुई उस वक्त युवती के माता—पिता गेहूं की कटाई के लिए खेत गए हुए थे। घर पर वह अकेली थी। पुलिस को कोई वजह पता नहीं चली है। वह ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद परिजनों के बयान दर्ज करेगी। इधर, पीएम रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार है।
नरवाई जलाई, पड़ोसी की फसल तबाह
उधर, भोपाल के देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया के सेमरी खुर्द में खड़ी फसल जलकर राख में तब्दील हो गई। यह फसल मुकेश मालवीय (Mukesh Malviya) की थी। उसने पुलिस को बताया कि बाजू में हरिनारायण मीना (Harinarayan Meena) का खेत है। उसने नरवाई जलाने के लिए आग लगाई थी। जिसकी वजह से उसकी चिंगारी खेत में आ गई थी। पुलिस ने इस मामले में हरिनारायण मीना, अवध नारायण, लक्ष्मी नारायण (Laxmi Narayan) और बृजेश के खिलाफ आगजनी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीजल चोर हिरासत में
इधर, गौतम नगर थाना पुलिस ने जावेद और फहीम को हिरासत में लिया है। यह दोनों मैकेनिक मार्केट छोला स्थित खड़ी बसों से डीजल चोरी कर रहे थे। यह बसें पुतलीघर के नजदीक रहने वाले मोहम्मद अनवर की है। उनकी बसों के ड्राइवर और क्लीनर बस की देखरेख के लिए वहां चौकीदारी भी करते हैं। जिन्होंने जावेद और फहीम को दबोचकर पुलिस को सौंपा था।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: फैक्ट्री मालिक ने इलाज करने से किया इंकार तो मजदूर पहुंचा थाने
Don`t copy text!