Bhopal News: आईएएस के बंगले में तैनात प्रायवेट गार्ड की मौत

Share

Bhopal News: चक्कर आने के बाद पहुंचाया गया था अस्पताल, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बंगले में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। हबीबगंज स्थित चार इमली में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस (Iqbal Singh Bais) के बेटे और आईएएस अधिकारी अमन वीर सिंह बैस (IAS Aman Veer Singh Bais) के बंगले में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह प्रायवेट सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से बंगले में निगरानी के लिए तैनात था। उसे बंगले में बेसुध होने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया था।

चार इमली के बंगले में करता था जॉब

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र में स्थित निजी राज सिक्योरिटी एजेंसी (Raj Security Agency) हैं। जिसमें रघुवीर चौधरी (Raghuveer Chaudhry) पिता दशरथ चौधरी उम्र 47 साल जॉब करता था। वह टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा भवन (Narmada Bhawan) के पास बस्ती में रहता है। रघुवीर चौधरी को ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आए। फिर वह बेसुध होकर गिर गया। उसे 02 अप्रैल की शाम छह बजे जेपी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सूचना पुलिस को दी गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि रघुवीर चौधरी का जीजा भी चार इमली (Chaar Imli) में ही एक बंगले में जॉब करता है। उसे भी तुरंत मदद के लिए बुलाया गया था। मृतक के दो लड़के और दो लड़की है। जिसमें एक लड़का—लड़की मानसिक रूप से बीमार भी रहते है। मामले की जांच एसआई कमल सिंह (SI Kamal Singh) कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग 10/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फॉरेस्ट विभाग कर्मचारी के मकान में चोरों का धावा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!