Bhopal Prisoners Death: कैंसर से पीड़ित महिला बंदी की अस्पताल में मौत

Share

दहेज प्रताड़ना के आरोप में हुई थी गिरफ्तार, जबलपुर से लाकर, भोपाल में किया जा रहा था इलाज

Bhopal Prisoners Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कैंसर से पीड़ित महिाल बंदी (Bhopal Captive Death) की अस्पताल में मौत (Bhopal Prisoners Death) हो गई है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। मृतका दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार हुई थी। उसकी बीमारी के चलते जबलपुर से लाकर भोपाल में उसका इलाज चल रहा था। इधर, टीटी नगर इलाके में भी पुलिस को एक अज्ञात शव मिला है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है।

यह भी पढ़े: कमरे में महिला की लाश

गांधी नगर पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि अतर दानी (Atar Dani) उम्र 50 साल की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि मृतका जबलपुर शहर की रहने वाली थी। वह कई समय से वह दहेज प्रताड़ना के आरोप में उसे और बेटे को जेल हुई थी। उसे कैंसर की बीमारी थी। जेल में अचानक उसकी हालत बिगड़ने के कारण एक महीने पहले भोपाल कैंसर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। जहां जेल प्रबंधन की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शाव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े: सतना में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: ऑन लाइन कपड़े बुलाना पड़ा महंगा

इधर, टीटी नगर पुलिस ने बताया कि उन्हें एक 55 वर्षीय पुरूष का अज्ञात शव मिला है। पुलिस को यह सूचना हमीदिया अस्पताल से मिली थी। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना दे दी है। पुलिस को पता चला है कि वह रंगमहल टॉकीज के पास घुमते हुए लोगों ने देखा था।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!