Bhopal News: मारपीट की सजा का बंदी फरार

Share

Bhopal News: दो महीने पहले कोरोना महामारी के चलते मिली थी पैरोल

MP Cop Gossip
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश कीराजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) केंद्रीय जेल गांधी नगर से मिल रही है। यहां जेल प्रबंधन ने गांधी नगर थाने में एक बंदी के खिलाफ मुकदमा (Bhopal Crime News) दर्ज कराया है। वह दो महीने पहले पैरोल पर गया था। उसके बाद समय समाप्त होने पर वह वापस नहीं लौटा (Bhopal Jail Bandi News) ।

एक साल की मिली है सजा
गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार 30 जुलाई की रात लगभग 10 बजे धारा 224 अभिरक्षा से फरार होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना केंद्रीय जेल गांधी नगर की है। जिसकी शिकायत जेल प्रहरी हिमांशु परसाई (Himanshu Parsai) ने दर्ज कराई है। इस मामले में फरार बंदी लक्ष्मण मेहरा (Laxman Mehra) पिता रामेश्वर मेहरा उम्र 25 साल है। वह कोरोना महामारी के चलते पैरोल पर रिहा किया गया था। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण मेहरा दो महीने की पैरोल अवधि समय अवधि समाप्त होने के बावजूद वापस नहीं आया। आरोपी होशंगाबाद जिले का रहने वाला है जो मारपीट के मामले में सजायाफ्ता था।

यह भी पढ़ें: पाठकों के स्नेह से हमारी मुहिम जिसको मुकाम में पहुंचने में वक्त जरुर लगा लेकिन, दूसरों को फंसने से बचाने में कामयाब रहे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गणेश उत्सव के दौरान हुए बवाल की दो घटनाएं
Don`t copy text!