Lock Down Effect : प्रदेश में लॉक डाउन 17 मई तक लेकिन जेल में 30 तक रहेगा लागू

Share

जेल डीजी ने बंदियों के मुलाकातियों को लेकर लगाए गए प्रतिबंध की तारीख बढ़ाई

Coronavirus Effect
मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय

भोपाल। पूरे भारत में लॉक डाउन—3 शुरु हो गया है। यह कुछ रियायतों के साथ 17 मई तक प्रभावी है। लेकिन, जेल में इस लॉक डाउन से अलग तारीख की घोषणा (Bhopal Lock Down Effect) की गई है। यह आदेश मध्य प्रदेश की जेलों को लेकर है। इसको मध्य प्रदेश जेल के मुखिया संजय चौधरी ने मंगलवार को जारी किया है। इस आदेश (Bhopal Hindi News) के तहत जेल में 31 मई तक किसी भी मुलाकाती को बंदियों से मिलने नहीं दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार डीजी जेल संजय चौधरी (DG Jail Sanjay Choudhary) ने यह आदेश जारी किए हैं। डीजी ने कहा है कि इंदौर, सतना और जबलपुर की घटनाओं को देखते हुए दूसरे बंदियों की सुरक्षा को लेकर यह आदेश जारी किया जा रहा है। इस आदेश के तहत जेल में सोशल डिस्टेसिंग (Madhya Pradesh Crime News In Hindi) कराया जाना संभव नहीं है। इसलिए मुलाकातियों के लगाए गए प्रतिबंध को आगे बढ़ाते हुए अब 31 मई तारीख बढ़ाई जाती है। हालांकि बंदियों को उनके परिजनों से फोन पर बातचीत करने की सुविधा को बहाल रखा गया है। यानि बंदी समय लेकर अपने परिवार से बातचीत जरुर कर सकते हैं। इधर, आदेश की तारीख को लेकर उस बात पर फिर हवा मिलने लगी है जिसमें कहा जा रहा है कि देश में लॉक डाउन आगे भी जारी रहेगा। जेल मुख्यालय से जारी आदेश तो इसी तरह का इशारा कर रहा है। जेल मुख्यालय ने 17 मई की बजाय 31 मई की तारीख घोषित करने के पीछे कोई तर्क नहीं दिए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: किसान बनकर शातिर जालसाज ने खाते से निकाल ली रकम

इसलिए बरती जा रही सख्ती

देश में लॉक डाउन 24 मार्च से शुरु हुआ था। इससे पहले 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू लगाया गया था। प्रदेश में लॉक डाउन 23—24 की रात 12 बजे से शुरु हो गया था। इसके बाद मध्य प्रदेश की जेल में 25 मार्च से लॉक डाउन किया गया था। जेलों को लेकर कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनी थी। लेकिन, इंदौर के टाटपट्टी बाखल की घटना के बाद प्रदेश की जेल में हालात बिगड़ने लग गए थे। जिसको देखते हुए प्रभावित जेलों में स्कूल—कॉलेज को नई जेल बनाकर नए बंदियों को रखे जाने का निर्णय लिया गया। दरअसल, टाटपट्टी बाखल के बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद कुछ अन्य बंदी भी पाए गए थे। एक बंदी जबलपुर के अस्पताल से भाग भी गया था। इंदौर बंदी की वजह से सतना के जेल के एक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। पहले लॉक डाउन के दौरान 31 मार्च तक प्रतिबंध था। फिर अगला आदेश जारी करके 25 अप्रैल तक मुलाकातियों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हाईटेंशन लाइन से झुलसकर मौत 

 

Don`t copy text!