पुजारी और उसकी पत्नी की पलंग पर मिली लाश

Share

उज्जैन के जीवाजीगंज इलाके की घटना, मौत के पीछे कारणों को लेकर नहीं हुई स्थिति साफ

उज्जैन। जीवाजीगंज इलाके में पुलिस को एक कमरे के भीतर पुजारी और उसकी पत्नी की लाश मिली है। मौत की गुत्थी अनसुलझी है जिसके लिए पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की मदद भी ली है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी रविन्द्र बारिया ने बताया कि महावीर नगर इलाके में देवकरण व्यास उम्र ३० और उसकी पत्नी अंतिम उम्र २८ साल रहते थे। बुधवार को दोनों की लाश एक पलंग पर मिली है। देवकरण उज्जैन में ही नरसिम्ह भगवान मंदिर के पुजारी थे। नजदीक ही पुलिस को एक तमंचा मिला है। यह तमंचा अवैध हैं। बारिया ने बताया कि फिलहाल मौत को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं है। वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है। कमरे की तलाशी में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के लिए देवकरण का मोबाइल भी जब्त किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी मौत से पहले किन-किन व्यक्तियों से बातचीत हुई थी। पुलिस की एक टीम पुजारी और उसके परिवार से भी बातचीत कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इससे मिलेगी मदद


बारिया ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या की है या फिर पत्नी ने पति को गोली मारकर हत्या की है। इसके लिए फोरेंसिक की टीम दोनों मृतकों के हाथों का स्वाब ले रही है। इससे यह पता चल सकेगा कि किस हाथ से बंदूक चली थी। हालांकि भौतिक सबूत हत्या के बाद आत्महत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। लेकिन, उसकी कोई ठोस वजह पुलिस को दिखाई नहीं दे रही है। इधर, मौत की खबर पाकर महावीर नगर इलाके में सनसनी फैल गई थी। जांच के लिए पुलिस आस-पास के रहवासियों से भी वास्तविकता का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:   Corrupt Officer: रिटायर्ड मंडी सचिव के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस का छापा
Don`t copy text!