PM Bhopal Visit: पीएम का राजधानी की सड़कों पर होगा रोड शो

Share

PM Bhopal Visit: केंद्रीय एजेंसियों ने दी हरी झंडी, स्थान को लेकर भाजपा पार्टी की तरफ से किया जा रहा मंथन, भोपाल पुलिस को चौकसी बरतने के लिए दिए गए अतिरिक्त निर्देश, दूसरे जिलों से शहर में आज रात तक आएगा बल

PM Bhopal Visit
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके साथ एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान। चित्र जनसंपर्क विभाग से जारी वीडियो का ग्रेब शॉट है। File Photo

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Bhopal Visit) 27 जून को भोपाल में होंगे। वे एक साल के भीतर में तीसरी बार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) पर आ रहे हैं। उनकी यात्रा को लेकर कोई दो राय नहीं है। लेकिन, उनके रोड शो को लेकर होना या नहीं होना तय नहीं था। इधर, खबर है कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) का रोड शो होगा। जिसके लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने एमपी पुलिस मुख्यालय (MP Police Headquarter) को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दे दिए हैं। उधर, शहर में चप्पे—चप्पे पर पुलिस की तरफ से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

यहां से हो सकता है प्रधानमंत्री का रोड शो लेकिन, इस बात को लेकर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरकेएमपी स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक आरक्षित कर दिया गया है। यहां मोदी की सुरक्षा इंतजाम देखने वाली एजेंसी के अफसरों ने डेरा डाल लिया है। सभी तरह के कर्मचारियों का वैरीफिकेशन कर लिया गया है। पुलिस मुख्यालय में तैनात उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी यहां से निकलकर सीधे भाजपा कार्यालय (MP BJP Office) जाएंगे। फिर प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू किया जाएगा। रोड शो के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने भाजपा कार्यालय से व्यापमं चौराहे तक का मार्ग सुझाया है। यह मार्ग उचित है अथवा नहीं इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। रोड शो (PM Modi Road Show) लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा होगा। जिसमें शामिल होने वाले वाहनों की सूची और उनकी जानकारी भी पुलिस मुख्यालय के जरिए केंद्रीय एजेंसियों को भेज दी गई है। एजेंसी के लगभग एक दर्जन अफसर पूरे यात्रा कार्यक्रम को बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को हेलीकॉप्टर के जरिए जंबूरी मैदान लाया जा सकता है। वहां से आरकेएमपी रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर रिहर्सल बहुत जल्द शुरू होने वाली है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

PM Bhopal Visit
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर की छत से गिरकर हुई मौत
Don`t copy text!