MP Political News: खाकी नहीं आई रास तो खादी पहनने वाले अफसर की स्टोरी

Share

MP Political News: नेताओं पर पानी की बौछार और लाठी बरसाने वाले राज्य पुलिस सेवा के अफसर ने चुनाव लड़ने के लिए छोड़ दी नौकरी, आखिर क्यों आए राजनीति में पढ़िए उनसे हुई बातचीत के अंश

MP Political News
ग्राफिक डिजाइन द क्राइम इंफो।

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य पुलिस सेवा (MP SPS News)  के एक अफसर जनता की सेवा के लिए खादी वर्दी पहनी। लेकिन, नौकरी करते वक्त अहसास हुआ उस पर खादी बहुत भारी होती है। इसलिए उन्होंने खाकी को उतारकर खादी पहनने का मन बना लिया। यह योजना उन्होंने दो साल पहले बना ली थी। व्हीआरएस लेकर (MP Political News)  राजनीति में जाने वाले इन अधिकारी से द क्राइम इंफो ने ऐसा करने के पीछे निर्णय लेने की वजह जानने का प्रयास किया। उन्होंने बहुत बेबाक तरीके से अपनी बात रखी। ऐसे ही बातचीत करते हुए मौजूदा राजनीतिक समीकरणों को लेकर भी चर्चा की। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले इन अधिकारी ने पुलिस में एसआई की कुर्सी से काम शुरू किया था। हालांकि डीएसपी बनने के बाद उनका मन भर गया। इसकी वजह पुलिस विभाग से ज्यादा घर का माहौल रहा।

भोपाल के पुलिस मुख्यालय में भी दी थी सेवाएं

यह अधिकारी बीडी पांडे (BD Pandey)  हैं। उन्होंने बताया कि 1986 में एसआई (MP Bureaucracy & Politics) से वे भर्ती हुए थे। सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए 2021 में आवेदन दिया था। जिसे लगभग डेढ़ साल पहले स्वीकार लिया गया। अब तक वे सतना (Satna), सागर, रीवा, टीकमगढ़ (Tikamgarh), कटनी के अलावा पुलिस मुख्यालय में सेवाएं दे चुके हैं। अधिकांश समय सतना जिले में उन्होंने बिताया। बीडी पांडे ने 23 जून को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) का दामन थामा। उन्हें पार्टी की सदस्यता राज्यसभा सांसद रामजी गौतम (MP Ramji Gautam) ने दिलाई। खबर है कि वे रीवा के सिरमौर विधानसभा (Sirmour Assembly News) से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। यहां अभी कांग्रेस से भाजपा में आए दिव्यराज सिंह विधायक (MLA Duvyaraj Singh)  हैं। कभी नेताओं के प्रदर्शन के दौरान सत्तारूढ़ सरकार के लिए लाठी चलाने वाले बीडी पांडे कुर्सी पाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। पांडे का मानना है कि यह आसान नहीं है लेकिन पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण वे इसमें सफलता हासिल कर लेंगे।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: दमोह की दंगल में छिड़ी जुबानी जंग

इसलिए कर सकते हैं चमत्कार

MP Political News
ग्राफिक डिजाइन द क्राइम इंफो।

बीडी पांडे शहडोल (Shahdol) में डीएसपी रहे। वहां नौकरी छोड़ने के बाद कई पार्टियों से उन्होंने संपर्क किया। अवसर उन्हें बसपा पार्टी ने दिया। पांडे के एक रिश्तेदार सीधी सांसद और विधायक रहे गोविंद मिश्रा(BJP Leader Govind Mishra)  हैं। इसके अलावा मामा भैरो प्रसाद मिश्रा (Bheron Prasad Mishra)  है जो कि बांदा उत्तर प्रदेश (UP News) में सांसद है। वहीं चित्रकूटधाम करबी में भी मामा दिनेश मिश्रा (Dinesh Mishra)  विधायक रह चुके हैं। यह सभी रिश्तेदार भारतीय जनता पार्टी (MP BJP News) में हैं। लेकिन, बीडी पांडे ने बसपा ज्वाइन किया। इसके पीछे उन्होंने बताया कि प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा (MP Hung Assembly) बनने के आसार है। ऐसे में बसपा समेत कई अन्य छोटे दलों की महत्वपूर्ण भूमिका इस साल होने वाले चुनाव परिणाम के बाद बनने वाली है। बसपा 2007 में यूपी चुनाव के दौरान ब्राह्मण वोट की बदौलत सरकार बना चुकी है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: लव था...मोहब्बत थी...कॉलेज में साथ पढ़े...:रामेश्वर शर्मा
Don`t copy text!