MP PHQ News: पुलिस स्मृति दिवस परेड की बुधवार को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल 

Share

MP PHQ News: प्रदेश के सौलह पुलिस कर्मी और अफसरों की याद में 21 अक्टूबर को शोक सभा के साथ परेड के जरिए किया जाएगा याद

MP PHQ News
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल। शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल की 21 अक्‍टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह आयोजन भोपाल के लाल परेड मैदान में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सुबह 8 बजे आयोजित होगा। इस दौरान पुलिस विभाग (MP PHQ News) केे अश्वरोही, श्वान, पुलिस बैंड समेत अन्य दलों की टुकड़ियां शहीदों को याद करते हुए परेड करेगी। इसी आयोजन की फुलड्रेस रिहर्सल 19 अक्‍टूबर की सुबह 8 बजे लाल परेड मैदान पर होगी।

इसलिए पुलिस विभाग के लिए यह दिन होता है काफी संवेदनशील

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मध्यप्रदेश में इस साल कर्तव्यवेदी पर प्रदेश के 16 पुलिस जवान शहीद हुए हैं। शहीद कर्मियों में कार्यवाहक निरीक्षक कचरूलाल राठौर, उप निरीक्षक राजकुमार जाटव, एएसआई सुरेश चौहान, एसआई विनोद शंकर यादव, कार्यवाहक एएसआई बलीराम धाकड़, हवलदार नीरज भार्गव, बच्‍चू सिंह जाट, कार्यवाहक हवलदार मानसिंह भूरा, राजेन्‍द्र सिंह यादव, लक्ष्‍मीनारायण गौर, आरक्षक अमरदीप चौधरी, रणजीत डोडवे, संतराम मीना, सत्‍येन्‍द्र सिंह दांगी, कमलेन्‍द्र यादव और ऋषिकेश गुर्जर शामिल हैं। इन नामों के अलावा भारत भर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का उच्चारण करते हुए उनके बलिदान को याद किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय आयोजन राजधानी में होता है। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पदेन राज्यपाल होते हैं। हालांकि रिहर्सल के दौरान डमी को लेकर पुलिस मुख्यालय ने स्थिति साफ नहीं की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP PHQ News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

मारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो पहिया वाहनों के बीच भिड़ंत, नाबालिग की मौत 
Don`t copy text!