हार के डर से साम, दाम, दंड, भेद पर उतरी भाजपा- राम पांडेय
ग्वालियर। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) जो न करें वो कम है ! जी हां..जिस तरह से तोमर के वीडियो वायरल (Video) होते है, उन्हें देखकर तो यहीं कहा जा सकता है। कभी वो सफाईकर्मी के रूप में नजर आते है, तो कभी लोगों के पैर पड़ते दिखाई देते है। ताजा वीडियो ग्वालियर का है। जहां मंत्री तोमर एक कांग्रेस नेता के घर पहुंच गए। कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी से समर्थन मांगने के लिए मंत्री ने जो किया वो आप वीडियो में देख सकते है। वीडिया में मंत्री तोमर, कांग्रेस नेता को मनाने की कोशिश करते नजर आ रहे है।
कांग्रेस नेता के पैरों में गिरे मंत्री
वीडियो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है। जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर वार्ड 13 के दौरे पर थे। इस दौरान वें कांग्रेस के सेक्टर अध्यक्ष रघुनाथ सिंह तोमर (Raghunath Singh Tomar) के घर जा पहुंचे। मंत्री तोमर ने रघुनाथ सिंह से समर्थन करने की मांग कर दी। रघुनाथ सिंह ने इनकार किया तो मंत्री जिद पर अड़ गए। मंत्री तोमर चाहते है कि रघुनाथ सिंह तोमर कांग्रेस का नहीं, भाजपा का काम करें। लेकिन रघुनाथ सिंह अपनी पार्टी को धोखा नहीं देना चाह रहे।
देखें वीडियो
कसम खिलाकर ही माने मंत्री जी
कांग्रेस नेता से समर्थन मांगने के लिए मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने बहुत मिन्नतें की। यहां तक कि वे रघुनाथ तोमर के पैरों में गिर भी गए। इस दौरान रघुनाथ का बेटा और पत्नी भी मौजूद थे। वीडियो में रघुनाथ की पत्नी की आवाज भी आ रही है। वहीं बेटा, मंत्री जी को संभालते नजर आ रहा है। ढ़ाई मिनट के वीडियो के आखिरी अंश में आप देख सकते है कि जब तक रघुनाथ सिंह ने मंत्री जी के सिर पर हाथ रखकर कसम नहीं खाई, मंत्री जी नहीं माने।
कांग्रेस का वार
इस मामले में कांग्रेस ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता राम पांडेय ने कहा कि समर्थन या वोट मांगने का ये कौन सा तरीका है। भाजपा साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपना रही है। मंत्री को वोट मांगने है तो जनता के बीच जाएं, कांग्रेस नेताओं के घर क्यों जा रहे है। कांग्रेस नेता रघुनाथ सिंह तोमर को विवश किया जा रहा है। ये बहुत ही आपत्तिजनक है। कांग्रेस नेताओं को भाजपा पैसों का लालच दे रही है, डरा रही है, झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है। लेकिन कुछ भी कर लें हार भाजपा की ही होगी।
यह भी पढ़ेंः किसके इशारे पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से सीएम शिवराज ने दोबारा पड़वाए पैर
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों परकार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइबकरें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना यासमाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।