Strategic meeting: डीजीपी से मिले सुरक्षा एजेंसियों के अफसर

Share

प्रदेश की सुरक्षा और आंतरिक चुनौतियों की दी गई जानकारी

Madhya Pradesh Police
प्रतिनिधि मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए डीजीपी विजय कुमार सिंह

भोपाल। कई देशों से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) में प्रशिक्षण के लिए आए अफसरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी विजय कुमार सिंह (DGP Vijay Kumar Singh) से मुलाकात की। इस दौरान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Hindi News) के भूगोल और उसकी चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई। मुलाकात करने पहुंचे अफसर राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) और रणीनीतिक अध्ययन पाठ्यक्रम के तहत पांच दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Hindi Samachar) में आए हुए हैं। डीजीपी ने अफसरों को स्मृति​ चिन्ह भी भेंट किए।

जिन अफसरों ने मुलाकात की उनमें श्रीलंका(Sri Lanka), म्यांमार, रुस के मेजर जनरल, ब्रिगेडियर, कर्नल, कोमोडोर स्तर के अफसर थे। अधिकारियों के दल ने सोमवार को आंतरिक सुरक्षा व सामरिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण मसलों पर चर्चा की। भारत के रक्षा मंत्रालय के प्रशिक्षण संस्‍थान में ये अधिकारी राष्‍ट्रीय सुरक्षा एवं रणनीतिक अध्‍ययन पाठयक्रम का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों का अध्‍ययन करने के लिए यह दल मध्‍यप्रदेश में पांच दिवसीय भ्रमण पर है। राष्‍ट्रीय सुरक्षा एवं रणनीतिक अध्‍ययन पाठयक्रम का प्रशिक्षण लेने वाले सशस्‍त्र बल के अधिकारियों के दल समय-समय पर विभिन्‍न राज्‍यों का भ्रमण करते हैं। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव, एडीजी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर, एडीजी सीआईडी राजीव टंडन, आईजी मकरंद देउस्‍कर, पुलिस मुख्‍यालय के प्रवक्‍ता आशुतोष प्रताप सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद थे।
डीजीपी सिंह से कानून-व्‍यवस्‍था, सुशासन, सांम्‍प्रदायिक घटनाओं, आतंकवाद, इंटेलीजेंस, फॉरेंसिक जाँच सहित पुलिस से संबंधित अन्‍य विषयों के बारे में जानकारी ली। पुलिस महानिदेशक ने जानकारी दी कि भारत में संघीय व्‍यवस्‍था के तहत आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मसलों को केन्‍द्र व राज्‍य के समन्‍वय से हल किया जाता है। उन्‍होंने कहा मध्‍यप्रदेश में फॉरेंसिक जाँच सुविधा का लगातार विस्‍तार किया जा रहा है। हाल ही में डीएनए जाँच के लिए मध्‍यप्रदेश में एक और नई लैबोरेट्री स्‍थापित की गई है। डीजीपी ने मध्‍यप्रदेश में दस्‍यु समस्‍या का उन्‍मूलन और नक्‍सलवाद को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!