MP Political News: कमलनाथ की प्रस्तावित नीतियों से भाजपा सरकार बौखलाई: कांग्रेस

Share

MP Political News: शाहपुरा और चूना भट्टी के कई इलाकों में पूर्व मुख्यमंत्री के वांछित बताकर तस्वीर के साथ पोस्टर चिपकाए, आग—बबूला कांग्रेसी नेता एफआईआर दर्ज कराने चूना भट्टी थाने पहुंचे

MP Political News
विवादित पोस्टर को हटाते हुए कांग्रेस के नेता। ये चित्र विवेक त्रिपाठी की तरफ से उपलब्ध करायी गयी है।

भोपाल। इस साल विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर भाजपा—कांग्रेस अपनी—अपनी नीतियों को लेकर जमकर प्रचार कर रही है। दोनों पार्टियों (MP Political News) के केंद्र में महिलाओं को लुभाने के लिए बनाई योजना है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना का ऐलान किया है। दोनों ही दलों के बीच जमकर जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वांछित बताकर शहर में कई जगहों पर उनके पोस्टर चिपका दिए गए। जिसके बाद शहर में राजनीति ज्यादा तेज हो गई।

यह बोलकर सौंपा गया ज्ञापन

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री और विधायक दक्षिण—पश्चिम पीसी शर्मा (PC Sharma), विवेक त्रिपाठी (Vivek Tripathi) , प्रदीप मोनू सक्सेना (Pradeep Monu Saxena) समेत कई नेता चूना भट्टी (Chunabhatti) थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए। इससे पहले कांग्रेस नेताओं की तरफ से हबीबगंज (Habibganj) थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही थी। फिर पता चला कि जहां पोस्टर चिपकाए गए वह चूना भट्टी थाना क्षेत्र में आता है। कार्यकर्ताओं ने शरारती तत्वों को चिन्हित करके एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की। विवेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में कमलनाथ (EX CM Kamalnath) काफी चर्चित हो रहे है। इस बात से बौखलाएं भाजपा नेता इस तरह के षडयंत्र कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की है कि ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर उसके पीछे योजना बनाने वालों को दबोचा जाए।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रीगल पैराडाइज से गिर​कर नौंवी कक्षा के छात्रा की मौत
Don`t copy text!