सिंधिया और विजयवर्गीय समर्थकों में छिड़ा पोस्टर वॉर

Share

Poster War : बधाई पोस्टर के बहाने एक-दूसरे पर निशाना साध रहे समर्थक

Poster War
सिंधिया समर्थकों का पोस्टर

भोपाल। शुक्रवार को मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के जीतने की पूरी संभावना है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सिंधिया अब भाजपा के सांसद भी है। राज्यसभा चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। इस विस्तार में भी ज्यादा से ज्यादा सिंधिया समर्थकों को मंत्री बनाए जाने की पूरी उम्मीद है। लेकिन दूसरी तरफ सिंधिया और भाजपा समर्थकों के बीच एक ‘शीत युद्ध’ (Poster War) भी जारी है।

पुरानी सियासी अदावत

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और सिंधिया समर्थकों के बीच पुरानी अदावत है। दोनों नेता एमपीसीए के चुनाव में कभी आमने-सामने हुआ करते थे। लिहाजा दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे को छेड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। भले ही वर्तमान में सिंधिया और विजयवर्गीय एक ही पार्टी में है।

पुराना पोस्टर

Poster War
पहले वायरल हुआ था ये पोस्टर

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी हुआ था। इस पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो पोस्टर के निचले हिस्से में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ लगाया गया था। पोस्टर के ऊपरी हिस्से में कैलाश विजयवर्गीय का फोटो था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इसके बहाने कांग्रेस समर्थकों ने भी सिंधिया पर निशाना साधा था।

शुरुआत किसने की ?

शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव की वोटिंग हो जाने के बाद एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में कैलाश विजयवर्गीय का फोटो नीचे की कतार में लगा दिया गया है। पोस्टर को जवाबी हमला बताया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक सिंधिया समर्थक ने कहा कि ऐसी हरकतों की शुरुआत विजयवर्गीय के समर्थकों ने की थी। लिहाजा ये नया पोस्टर उसका जवाब है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ेंः खाली हाथ ही थे हमारे सैनिक ! राहुल गांधी ने वीडियो किया जारी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!