Social Media : जॉब मांगने आई युवती से पोर्न चैटिंग करने लगा था मैनेजर, देखिए फिर कैसे सिखाया सबक

Share

आवेदन पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, तमाशबीन बनकर देखते रहे लोग

विशाल मेगामार्ट में एक कंपनी के मैनेजर को बैल्ट से पीटती हुई युवती

भोपाल। मामला राजधानी भोपाल का है। जिसमें जॉब मांगने गई युवती से सोशल मीडिया (Social Media) पर अश्लील चैटिंग (Porn Chat) करने से जुड़ा है। युवती ने फिर उस व्यक्ति को बीच बाजार में ऐसा सबक सिखाया कि सब देखते रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक अशोका गार्डन निवासी 19 वर्षीय युवती ने इसी वर्ष कक्षा बारहवीं की परीक्षा दी है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसने विशाल मेगामार्ट के नजदीक मोतीलाल कंपनी में नौकरी के लिए अपना बायोडाटा भेजा था।
कंपनी की ओर से उसे 23 अप्रैल को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जहां पर कंपनी के सेल्स मैनेजर पंकज खाओते ने उसका इंटरव्यू लिया था। इसके बाद पंकज ने बायोडाटा से उसका मोबाइल नंबर हासिल किया और फिर व्हाट्सएप पर उसके साथ चैटिंग करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी उसे अश्लील मैसेज व वीडियो तक भेजने लगा। आरोपी पंकज की इस हरकत से युवती परेशान हो चुकी थी। बुधवार को युवती ने आरोपी को सबक सिखाने का फैसला लिया और उसने कर भी दिखाया।

पहले बुलाया फिर दे दना दन

YouTube Video

युवती ने बुधवार को आरोपी पकंज को मैसेज कर मिलने के लिए एमपी नगर के विशाल मेगामार्ट के सामने बुलाया। जहां पर आरोपी शाम करीब पांच बजे युवती से मिलने पहुंचा। उसने पहले तो युवती को गलत इरादे से छुआ और फिर उसे गले लगाने का प्रयास किया। तभी युवती ने बेल्ट निकाला फिर दे दना दन का दौर चल पड़ा। वह युवक लड़की के हाथों पीटता रहा और तमाशबीन इस पूरे मामले का वीडियो बनाते रहे। कुछ देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बंटने लगा। घटना का पता चलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें:   पहले मीडिया में दी अपनी सफाई फिर पुलिस की शरण में पहुंचा भाजपा का चहेता अश्विन शर्मा

थाने में धमकाया
युवती पहले मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती थी। पुलिस उसको और युवती को एमपी नगर थाने ले गई थी। लेकिन, आरोपी थाने में उसके खिलाफ ही बयान देने लगा। नतीजतन, युवती ने पुलिस अफसरों के सामने उसकी पोल खोलकर रख दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिय है। आरोपी मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला है।

Don`t copy text!