Bhopal News: शहर की कानूनव्यवस्था को लेकर घिरती नजर आ रही सरकार, कचरा बीनने वाली वृद्ध महिला से बलात्कार, पुराना सामान पड़े होने का झांसा देकर बुलाया फिर दिया वारदात को अंजाम, सैंकड़ों सीसीटीवी खंगालने के बावजूद पुलिस खाली हाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर शर्मसार हो गई। भोपाल (Bhopal news) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में वृद्धा के साथ बलात्कार किया गया। वह कचरा बीनने का काम करती हैं। घटना करने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। उसने निर्माणाधीन मकान में यह दुष्कर्म किया था। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम ने सैंकड़ों कैमरे खंगाल लिए हैं।
पुलिस अधिकारियों के फोन हो गए थे बंद
अब क्या बोलेंगे विधायक
राजधानी में एक पखवाड़े के भीतर कई वारदात
बैरसिया में हुई वारदात के बाद कमला नगर (Kamla Nagar) स्थित निजी स्कूल टीचर ने नाबालिग के साथ ज्यादती की थी। इस मामले को लेकर भी सड़क पर जनता ने प्रदर्शन किया था। पुलिस ने गुपचुप एफआईआर दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया था। इसी वारदात (Bhopal News) के बाद ऐशबाग थाना (Aishbag) क्षेत्र में नाबालिग के साथ ज्यादती की बात आई थी। जिसमें पुलिस दो दिनों बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। यह मामला ठंड़ा भी नहीं हुआ था कि कटारा हिल्स (Katara Hills) के एक निजी स्कूल में टीचर ने ही छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आ गया था। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। स्कूल प्रबंधन को इस मामले में पुलिस की तरफ से काफी बचाया जा रहा है। जबकि कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।