Bhopal News: राजधानी फिर हुई शर्मसार 

Share

Bhopal News:  शहर की कानूनव्यवस्था को लेकर घिरती नजर आ रही सरकार, कचरा बीनने वाली वृद्ध महिला से बलात्कार, पुराना सामान पड़े होने का झांसा देकर बुलाया फिर दिया वारदात को अंजाम, सैंकड़ों सीसीटीवी खंगालने के बावजूद पुलिस खाली हाथ

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक ​बार फिर शर्मसार हो गई। भोपाल (Bhopal news) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में वृद्धा के साथ बलात्कार किया गया। वह कचरा बीनने का काम करती हैं। घटना करने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। उसने निर्माणाधीन मकान में यह दुष्कर्म किया था। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम ने सैंकड़ों कैमरे खंगाल लिए हैं।

पुलिस अधिकारियों के फोन हो गए थे बंद

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की उम्र 60 साल है। वह नाती—पोतों के साथ रहती है। जीवन जीने के लिए वह कचरा बीनने का काम करती है। वह पुराना कबाड़ा सामान ​बीनते हुए जब सिद्धी सैफॉर्न सिटी (Siddhi Saffron City) के नजदीक निर्माणाधीन मकान में पहुंची तो उसे एक व्यक्ति मिला। उसकी उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच है। आरोपी ने कहा कि मकान में पुराने गत्ते पड़े हुए है वह उसे ले जाए। यह बोलकर वह उसको निर्माणाधीन मकान के भीतर ले गया। फिर यहां उसको दबोचकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। यह सनसनीखेज घटना 23 सितंबर की सुबह लगभग 11 बजे हुई थी। जिसकी थाने में रिपोर्ट रात लगभग सवा नौ बजे दर्ज की गई। प्रकरण को कायम एसआई संगीता काजले (SI Sangeeta Kajle) ने दर्ज किया था। जिन्होंने पहले तो फोन उठाया फिर थोड़ी देर बाद चर्चा करने की बात बोलकर फोन ही बंद कर लिया। इसी तरह थाना प्रभारी संजय सोनी (TI Sanjay Soni) ने भी अपना फोन बंद कर लिया। एसीपी अंजली रघुवंशी (ACP Anjali Raghuvanshi) ने घटना की पुष्टि की है। लेकिन, उन्होंने बताया कि घटनाक्रम के बारे में मीडिया को थाना प्रभारी ब्रीफ कर देंगे। पुलिस ने प्रकरण 727/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस को अभी तक आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। निर्माणाधीन मकान विश्वास पाटीदार (Vishwas Patidar) का बताया जा रहा है।

अब क्या बोलेंगे विधायक

बैरसिया (Bairasia) थाना क्षेत्र में नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ को लेकर काफी बवाल हुआ था। लोगों को सड़क पर उतरकर थाने का घेराव करना पड़ा था। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी थी। इस घटना के बाद हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) ने एसपी भोपाल देहात प्रमोद सिन्हा को लेकर भी विवादित बयान दिया था। इस घटना को अभी एक पखवाड़ा भी नहीं बीता है कि इधर, उनके ही विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना ने विपक्ष के नेताओं को राजनीति करने का अवसर दे दिया है। मीडिया की तरफ से उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

राजधानी में एक पखवाड़े के भीतर कई वारदात

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

बैरसिया में हुई वारदात के बाद कमला नगर (Kamla Nagar) स्थित निजी स्कूल टीचर ने नाबालिग के साथ ज्यादती की थी। इस मामले को लेकर भी सड़क पर जनता ने प्रदर्शन किया था। पुलिस ने गुपचुप एफआईआर दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया था। इसी वारदात (Bhopal News) के बाद ऐशबाग थाना (Aishbag) क्षेत्र में नाबालिग के साथ ज्यादती की बात आई थी। जिसमें पुलिस दो दिनों बाद भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। यह मामला ठंड़ा भी नहीं हुआ था कि कटारा हिल्स (Katara Hills) के एक निजी ​स्कूल में टीचर ने ही छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आ गया था। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। स्कूल प्रबंधन को इस मामले में पुलिस की तरफ से काफी बचाया जा रहा है। जबकि कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Girl Abuse: अनाथ लड़की पर बदमाश का आतंक, घर से भागकर बचाई अस्मत
Don`t copy text!