MP Political News: कर्ज के बोझ तले एमपी के नागरिकों पर एक ओर जिला बनाकर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, घोषणा के पीछे विधानसभा चुनाव है वजह, इन बड़े चेहरों की साख लगी है दांव पर
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं जहां वह कुछ मतों से जीती थी। इसमें रीवा (MP Political News) जिला प्रमुख है जिसमें आठ विधानसभा आती है। पिछले चुनाव में भाजपा सभी सीट जीत तो गई थी लेकिन, मतदान का प्रतिशत उसके अनुकूल नहीं गया था। रीवा का किला बना रहे इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ताबड़तोड़ यात्राएं भी कर रहे हैं। इसी कारण उन्होंने इसी महीने रीवा जिले के ही कुछ हिस्सों को काटकर मऊगंज जिला बनाने की घोषणा की है। यह सभी जानते हैं कि सरकार इस वक्त भारी कर्ज लेकर प्रदेश की माली हालत को संभाले हुए हैं। ऐसे में मऊगंज को जिला बनाना उनके लिए कितना जरूरी था यह बात आपको पूरे विश्लेषण से पता चल जाएगी। मुख्यमंत्री की यह सक्रियता यूं ही नहीं हैं।
यह है घोषणाओं का पूरा गणित
रीवा बोले तो स्पीकर की कुर्सी का दावेदार
रीवा जिले की आठ विधानसभाओं में 2018 के चुनाव में करीब 16 लाख 35 हजार से अधिक मतदाता थे। यह इस साल होने वाले चुनावों (MP Political News) में करीब 19 लाख तक पहुंचेंगे। दो लाख मतदाता युवा होंगे जो नौकरी को लेकर चिंतित है। रीवा में जातिगत समीकरण बहुत ज्यादा प्रभाव डालते हैं। दो दशक पूर्व यह कांग्रेस का किला हुआ करता था। यहां से सक्रिय नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह और श्रीनिवास तिवारी थे। इन्हीं दो नेताओं के जाने के बाद बिखरे कार्यकर्ताओं को भाजपा ने पकड़कर अपनी नींव मजबूत कर ली। इसी कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह (Ex CM Arjun Singh) की प्रतिमा का अनावरण भी किया। क्योंकि विंध्य के नेताओं ने चेतावनी दे दी थी कि प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ तो वे भोपाल आकर कर देंगे। रीवा की एंटी इंकमबेंसी रोकने के लिए गिरीश गौतम को विधानसभा में स्पीकर की कुर्सी दी गई है। इससे पहले रीवा जिले से ही श्रीनिवास तिवारी को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कुर्सी दी थी।
यह पड़ सकता है भविष्य में असर
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।