Suicide : चौकी प्रभारी ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर दी जान

Share

शनिवार रात पंखे से लटककर दे दी जान

सांकेतिक फोटो

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर ग्राम झकनावदा में पुलिस चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक भागीरथ बघेल (48) ने शनिवार की रात अपने शासकीय आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वह इस पुलिस चौकी के प्रभारी थे और पिछले छह माह से यहां पदस्थ थे। वह प्रदेश के खरगोन के रहने वाले थे।

झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने रविवार को बताया, ‘‘शनिवार की रात घटना के पूर्व भागीरथ बघेल ने खाना खाया और फिर जिन जवानों की गश्त में ड्यूटी थी उन्हें गश्त के लिए भेजा। उसके बाद उन्होंने अपने आवास में रसोई गैस के सिलेंडर पर चढ़कर छत पर लगे पंखे के हुक में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वह इस आवास में अकेले रहते थे।’’

उन्होंने कहा कि रविवार सुबह जब बघेल नहीं जागे तो स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर मोबाईल कॉल भी किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर इसकी सूचना रायपुरिया थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी के पहुंचने के बाद उनके आवास की एक खिड़की को तोडा़ गया। तब पता चला कि बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जैन ने बताया की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बघेल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चाय वाले को बाइक सवार दो अनजान ने चाकू मारा
Don`t copy text!