46 डॉग्स होंगे इधर से उधर, हैंडलर के साथ हुआ तबादला
भोपाल। कमलनाथ सरकार पर तबादला उद्योग चलाने के आरोप लग रहे हैं। हर दिन तबादलों की लिस्ट जारी हो रहीं है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश सरकार पर दलाली के आरोप लगा रहे है। तो वहीं विधानसभा में भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की नीति पर सवाल उठाए जा रहे है। इन्हीं सब सवालों के बीच प्रदेश सरकार ने एक अनोखी तबादला सूची जारी की हैं। जिसे पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। इस तबादला सूची में कुत्तों को इधर-उधर पोस्टिंग के आदेश दिए गए हैं। जी हां आपने सहीं पढ़ा हैं, पुलिस विभाग ने हवलदार और कॉन्सटेबल के ट्रांसफर किए है। ये हवलदार और सिपाही सुरक्षा में तैनात कुत्तों के ट्रेनर और केयर टेकर हैं, लिहाजा उनके साथ कुत्तों का भी ट्रांसफर हो गया है।
तबादला सूची में खास बात ये है कि सीएम हाउस की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में तैनात डॉग का ट्रांसफर किया गया है। डफी नाम के स्नाईफर श्रेणी के डॉग का तबादला छिंदवाड़ा से भोपाल सीएम हाउस किया गया है। डफी का हैंडलर सुरेश पवार है। वहीं बैतूल से दूसरा स्नाईफर सीएम हाउस की सुरक्षा करेगा, उसका नाम रेणु है। डॉग हैंडलर का नाम सुनील सूर्यवंशी है। तीसरा स्नाईफर होशंगाबाद से सीएम हाउस लाया गया है, उसका नाम सिकंदर है, डॉग हैंडलर अशोक अतुलकर।
वहीं स्नाईफर श्रेणी के दो कुत्ते मास्कों और जया की सीएम हाउस से रवानगी कर दी गई है। मास्को को सतना और जया को बैतूल भेजने के आदेश दिए गए है। नार्को की खासियत रखने वाले मोहन नाम के डॉग का तबादला मंदसौर किया गया है। वहीं मंदसौर में तैनात जूली को रतलाम भेजा गया है।
यह आदेश 23 वीं बटालियन की कमांडेंट शिमाला प्रसाद ने जारी किया है। आदेश के मुताबिक तीन हवलदार और 43 कॉन्सटेबल इधर से उधर किए गए है। ये सभी पुलिसकर्मी डॉग्स हैंडलर हैं। गुरुवार को बटालियन से आदेश जारी किए गए है।