Bhopal News: शिकायत दर्ज कराने पहुंची बहन को एक सप्ताह तक दो थानों के काटने पड़े कई बार चक्कर
भोपाल। शहर से एक व्यक्ति पिछले तीन सप्ताह से लापता है। वह आखिरी बार पुलिस हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट पर काम करने गया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। रिपोर्ट लापता व्यक्ति की छोटी बहन ने दर्ज कराई है। उसे ऐसा करने के लिए शाहपुरा और पिपलानी थाना पुलिस के कई चक्कर भी काटना पड़े थे। दोनों थाना की पुलिस एक—दूसरे के थाने का मामला बताकर मामले को टाल रही थी।
बहन ने मोबाइल पर भेजे थे रूपए
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 30 जनवरी की अपरान्ह चार बजे गुमशुदगी 09/23 दर्ज की गई है। जिसकी शिकायत बबीता विश्वकर्मा पति खेमराज विश्वकर्मा उम्र 39 साल ने दर्ज कराई। वह शाहपुरा इलाके में रहती है। परिवार मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला है। यहां भाई—बहन का परिवार रोजगार की तलाश में भोपाल आया था। बबीता विश्वकर्मा (Babita Vishwakarma) ने बताया कि उसका 41 वर्षीय भाई संजू विश्वकर्मा (Sanju Vishwakarma) 7 जनवरी से लापता है। वह घर से 6 जनवरी को पिपलानी थाने के पीछे चल रहे प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रिीसिटी का काम करने गया था। यह पुलिस हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट है। संजू विश्वकर्मा लंबे अरसे से यहां काम कर रहा है। लेकिन, उसकी मेहनत की रकम का भुगतान नहीं किया गया है। जिस दिन वह घर से गया वह यह बोलकर निकला था कि आज वह पुराना हिसाब करके घर लौटेगा। अगले दिन 7 जनवरी को फोन आया। उसने बताया कि उसे ठेकेदार ने पैसा नहीं दिया है। जिस कारण बहन ने 55 रूपए फोनपे के जरिए भेजे थे। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। बबीता विश्वकर्मा का आरोप है कि वह रिपोर्ट दर्ज कराने शाहपुरा थाने गई थी। वहां से उसको पिपलानी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने बोला। फिर पिपलानी पुलिस ने शाहपुरा भेज दिया। ऐसा करते हुए कई दिन उसने चक्कर भी लगाए थे। इस मामले की जांच एएसआई भरत सिंह (ASI Bharat Singh) कर रहे हैं। जिनसे द क्राइम इंफो ने प्रतिक्रिया लेने का भी प्रयास किया था।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।