Bhopal News: एनआईए की दबिश निकली भ्रामक, सिलवानी पुलिस ने बिना पूर्व सूचना दिए की थी धरपकड़

भोपाल। बंदूकें और कारतूस चोरी करने का मामला सामने आया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। अशोका गार्डन इलाके में दबिश देकर हिरासत में लिए गए दो व्यक्तियों के मामले में नया मोड़ आ गया है। इससे पूर्व एनआईए की दबिश की बात सामने आई थी। इस समाचार के बाद रायसेन जिले के सिलवानी पुलिस सामने आई है। उसने बताया है कि भोपाल से दो बदमाशों को चोरी की दो बंदूके और 26 कारतूस के मामले में हिरासत में लिया है।
हथियार चोरी करने की बनाई थी योजना
पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज पांडे (SP Pankaj Pandey) के मुताबिक 7 मार्च को छोटी मस्जिद के पास सिलवानी (Silvani) निवासी अब्दुल फैसल (Abdul Faizal) के सूने आवास का ताला तोड़कर उनकी और उनके भाई जीशान की बंदूक और 26 जिंदा कारतूस चोरी हो गए थे। मामले की शिकायत के बाद एसडीओपी अनिल मौर्य (SDOP Anil Mourya) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोपालगंज (Gopalganj) सागर हाल अशोका गार्डन निवासी और उसके दोस्त सिलवानी निवासी राजुकमार (Rajkumar Prajapati) पुत्र मुन्ना लाल प्रजापति को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दोनों बंदूकें और कारतूस बरामद हुए हैं। इन्हें दोनों ने अशोका गार्डन स्थित किरए के मकान में छिपाकर रखा हुआ था। राजकुमार भोपाल में रहकर मैकेनिक का काम करता है। वह पूर्व में भोपाल के शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) इलाके में हुई लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उसकी दोस्ती जेल में ही अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) से हुई थी। वह बिलखिरिया (Bilkhiria) में हुई हत्या के मामले में उस समय जेल में बंद था। राजकुमार अब्दुल फैसल का दोस्त है। उसने ही अंकित के साथ मिलकर हथियार चोरी करने की योजना तैयार की थी। उसका कहना था कि यह हथियार बेचकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। वह ही वारदात के दिन भोपाल से अंकित को लेकर सिलवानी गया था। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दोनों आरोपियों के अपहरण के बारे में भोपाल पुलिस को लिखित सूचना दी जा रही है। जिससे पूर्व के मामलों में दोनों की जमानत खारिज कराई जा सके।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।