Bhopal News: राजस्थान के ट्रक चोरी करने वाले तीन आरोपियों ने किया खुलासा, शराब पिलाकर बेसुध होने पर ले गए थे ट्रक
भोपाल। राजस्थान के ट्रक चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की ह। मिसरोद पुलिस ने ट्रक ड्रायवर को शराब पिलाकर बेसुध करने के बाद उसे लेकर फरार तीन आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में सीमेंट खरीदने वाले कारोबाारी को भी आरोपी बनाया है। ट्रक में आरोपी माल छुड़वाने के लिए गाइड बनने का झांसा देकर उसमें सवार हुए थे।
ट्रक में गाइड बनकर हुआ सवार
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक (Truck) चोरी करने में नवीन पाटीदार (Naveen Patidar) पिता कैलाश पाटीदार उम्र 32 साल, शहजाद खान (Shahjad Khan) पिता मजीद खान (Mazid Khan) उम्र 33 साल और करण गौर पिता गोपीलाल गौर उम्र 24 साल को दबोचा गया है। आरोपियों ने ट्रक चोरी करना कबूल लिया है। कैलाश पाटीदार (Kailash Patidar) सीहोर जिले के श्यामपुर का रहने वाला है। वहीं शहजाद खान परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) स्थित ग्राम झिरनिया में रहता है। जबकि करण गौर निशातपुरा स्थित बृज कॉलोनी (Braj Colony) में रहता है। आरोपियों ने बताया कि ट्रक में रखे 546 सीमेंट की बोरियां को उन्होंने आदर्श रावत उर्फ नीरज (Adarsh Rawat@Neeraj) को बेचा था। ट्रक राजस्थान (Rajasthan) के चित्तोढ़गढ़ का है। वह नींबाखेड़ा से सीमेंट लेकर भोपाल के बाबडिय़ा कला में खाली होने आया था। लेकिन 18 जनवरी शाम को चालक अग्निवीर (Agniveer) ने विदिशा चौराहे भोपाल पर एक व्यक्ति से पता पूंछा था। वह ट्रक में गाइड बनकर सवार हो गया। रास्ते में दोस्ती के दौरान ट्रक चालक अग्निवीर को ड्रिंक कराई। चालक के नशे में होने के बाद उसके दो साथियों को बुलाकर ट्रक लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था। उसकी मदद से पुलिस ने सीहोर (Sehore) रोड बायपास पर ढावे के नजदीक उसे बरामद कर लिया। आरोपियों ने ट्रक चुराने के बाद 390 बोरी सस्ते दामों में आदर्श प्रिकाष्ट (Adarsh Prikaasht) के मालिक आदर्श रावत उर्फ नीरज को बेच दी थी। इस मामले में पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।