Madhya Pradesh Crime: पुलिस ड्यूटी के दौरान 2 एएसआई पर हमला, बवाल में अन्य भी जख्मी

Share

उज्जैन में बैंक कुर्की के दौरान पथराव और आगजनी, सागर में वारंट तामील कराने गए एएसआई पर तेजाब फेंका

Madhya Pradesh Crime
उज्जैन में कुर्की कार्रवाई के दौरान हुए बवाल में जख्मी एएसआई

उज्जैन/सागर। मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात 2 अफसरों पर जानलेवा (Madhya Pradesh Crime)  हमला किया गया। घटनाएं उज्जैन और सागर जिले की है। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं। आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। उज्जैन में बैंक कुर्की के दौरान तो उधर सागर में वारंट तामीली के वक्त बवाल हुआ था।
उज्जैन में हुआ पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि मक्सी रोड़ स्थित किशनपुरा इलाके में रहने वाले दयाराम गोमे ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से लोन (SBI Housing Loan) लिया था। यह लोन दयाराम नहीें चुका पा रहा था। इस कारण उसके मकान को कुर्क (Attached) करने का आदेश अदालत ने दिया था। कुर्की के बाद मकान पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी हरी शंकर गेहलोत ने खरीदा था। लेकिन, उसे दयाराम कब्जा करने नहीें दे रहा था। अदालत के दूसरे आदेश पर पुलिस हरी शंकर को कब्जा दिलाने के लिए पहुंची थी।

Madhya Pradesh Crime
योगेश सोनी का वारंट तामील कराने गए एएसआई तेजाब से झुलसी हुई अवस्था में

दयाराम गोमे के परिवार ने पुलिस और प्रशासन पर हमला बोल दिया। डराने के लिए गोमे के परिवार ने पेट्रोल छिड़क लिया था। घर की छत पर पड़े कपड़ों में भी आग लगा दी थी। पुलिस ने दो महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में एक एएसआई जख्मी हो गया है। ​उसके सिर पर पत्थर लगा था।

इधर, सागर जिले के कोतवाली में तैनात एएसआई अनिल कुजुर पर तेजाब (Acid Attack) से हमला कर दिया गया। वह पुरव्याउ वार्ड बीजासेन मंदिर के पास रहने वाले योगेश सोनी का वारंट तामिल कराने पहुंचा था। उसके साथ एसआई एसएन मिश्रा, महिला शशि भी मौजूद थे। आरोपी योगेश ने ही तेजाब उडेला था। तेजाब के हमले में कुजूर 45 फीसदी झुलस गया है। तेजाब से हमले (Madhya Pradesh Acid Attack ) में एसआई मिश्रा भी हल्के झुलसे है।

यह भी पढ़ें:   Indore Crime: शेर ने किया युवक का शिकार!
Don`t copy text!