Bhopal Attack On Cop: फजीहत के बाद छह गिरफ्तारियां, कर्फ्यू के दौरान हमले का मामला

Share

Bhopal Attack On Cop: एफआईआर के बाद वायरल वीडियो के बचाव में जख्मी पुलिस अफसरों की तस्वीरें जारी

Bhopal Attack On Cop
हमले में जख्मी पुलिसकर्मी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Attack On Cop) में कोरोना को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद होने का दावा कर रहा है। लेकिन, इन दावों की हकीमत पुराने शहर के एक चाय वाले ने उजागर कर दी थी। सख्ती के बावजूद चाय बेच रहे दुकानदार ने विरोध करने पर पुलिस पर खोलती चाय फेंक दी थी। इतना ही नहीं जब पुलिस ने घर में दबिश दी तो आरोपी परिवार ने महिलाओं को आगे करके पुलिस पर पथराव करा दिया। जब बचाव में वीडियो आरोपी परिवार ने वायरल किया तो पुलिस ने जख्मी पुलिस वालों की तस्वीरें दी।

अब यह बोलकर कर रहे बचाव

एएसपी रामस्नेही मिश्रा (ASP Ramsnehi Mishra) ने बताया कि जहीर पिता कम्मन खां के खिलाफ 2016 में मारपीट का मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमे में इमरान उर्फ हल्लू पिता फरीद बाबा उम्र 28 साल, साजिद उर्फ पप्पू पिता हनीफ, सलमान पिता जहीर और शावेज पिता जहीर भी आरोपी थे। इसके अलावा अयूब खान उर्फ अयूब काले पिता अरमान खान के खिलाफ हनुमानगंज थाने में चार मुकदमे पहले से ही दर्ज है। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा अदनान पिता सलीम, रमजानी पिता बबलू पेंटर और इमरान पिता इकराम को भी आरोपी बनाया गया है। इनमें से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

रात ग्यारह बजे खुली थी दुकान

Bhopal Attack On Cop
फाइल फोटो

हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह (TI Mahendra Singh) के अनुसार काजीकैम्प इलाके में होटल अलमदीना के मालिक जहीर चाय वाले की दुकान खुली होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसलिए वहां पर थाने से एएसआई अरविंद जाट (ASI Arvind Jat), हवलदार लोकेश जोशी और ​कांस्टेबल सुजान मीना को दुकान बंद कराने के लिए भेजा गया था। लेकिन, जहीर ने केतली में रखी गर्म चाय पुलिस टीम पर फेंक दी। इतना ही नहीं पार्टी के साथ जहीर और उसकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने झूमाझटकी भी की। इस घटना में पुलिस ने धारा 294/323/353/332/147/148/149 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी जहीर के अलावा शेख अदनान, रमजानी, इमरान, दानिश, समीर, इमरान, साजिद, सलमान, सावेज, अयूब, कल्लू, नूसरत, उजमा और शाहनूर को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दसवीं का पेपर देने के बाद छात्रा ने फांसी लगाई 

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के लिए पुलिस ने नेता जी को घर से निकलने ही नहीं दिया, नजरबंद नेता ने जब कैमरे में बोला तो यह हाल हुआ

डंडे की चोट अंदरुनी होती है

Bhopal Attack On Cop
जहीर के परिजन जिनका दावा है कि दिखा रही चोट पुलिस ने उन्हें दी है-File Picture

इधर, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ग्राहकों के साथ अभद्रता की थी। रोका गया तो हमला किया गया। पुलिस ने जहीर का बदला लेने के लिए घर में घुसकर गदर मचाया। इसमें महिलाओं से मारपीट और बच्चों को चोटिल किया गया। इन आरोपों पर टीआई का दावा है कि यह चोट पुलिस ने नहीं दी है। आरोपी को दबोचने के दौरान महिलाएं पुलिस पर पथराव कर रही थी। हमने बच्चों या महिलाओं पर हमला नहीं किया। डंडे से चोट भीतरी आती है। जबकि वायरल वीडियो में दिख रही चोट खरोंच और गिरने से दिख रही है।

यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!