Bhopal News: कांबिंग गश्त में मिला गांजा और अवैध शराब 

Share

Bhopal News: सवा एक किलो गांजा और तीन सौ क्वार्टर जब्त कर आरोपियों को दबोचा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कांबिंग गश्त के दौरान हुई धरपकड़ में पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब बरामद की है।

दोनों तस्कर एक ही गांव के रहने वाले

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) पुलिस के अनुसार सबसे पहले 338/23 धारा 34—2— आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को खबर मिली थी कि फंदा खुर्द मंदिर के पास अवैध शराब के साथ आरोपी पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर दबिश देकर संदेही शुभम उर्फ शिवम रैकवार (Shubham@Shivam Raikwar) पिता कन्हैया लाल रैकवार उम्र 28 साल को हिरासत में लिया गया। आरोपी फंदा खुर्द गांव का रहने वाला है। उसके पास छह कार्टन में अवैध शराब थी। शिवम रैकवार उर्फ शुभम की निशानदेही पर कार्टन के भीतर से 300 क्वार्टर शराब जब्त की गई। इसी तरह दूसरी एफआईआर 339/23 एनडीपएस एक्ट की दर्ज की गई। पुलिस की टीम ने फंदा खुर्द के नजदीक पिपलिया जोड़ पर दबिश दी थी। यहां चंदू उर्फ चंदन रैकवार (Chandu@Chandan Raikwar) पिता श्याम लाल रैकवार उम्र 30 साल को हिरासत में लिया गया। वह भी फंदा खुर्द गांव का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से एक किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया। चंदन रैकवार से बरामद गांजे की कीमत पुलिस ने 20 हजार रूपए बताई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Antiquity Smuggling: अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो गिरफ्तार
Don`t copy text!